जलालपुर अम्बेडकरनगर कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के गौरा कमाल गांव में झटका मशीन से हुई भट्ठा मजदूर की मौत के मामलें दर्ज मुकदमे से सम्बंधित एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद झटका मशीन,बैट्री व एक सोलर पैनल भी बरामद किया है। मंगलवार की रात गौरा कमाल निवासी आशाराम की उस समय मौत होगयी थी जब वह साइकिल से भट्टा पर जारहे थे और रास्ते में किसान द्वारा खेत के चारों तरफ तार बिछा कर झटका मशीन से करंट फैलाया गया था जिस की चपेट में आने से आशाराम की मौत होगयी थी।
मजदूर की मौत के बाद मृतक की पत्नी सुनीता ने किसान सतीराम पुत्र अभयराज व उस के पुत्र सर्वेश के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर थी। जिस क्रम में पुलिस ने आरोपी सतीराम निवासी गौरा कमाल को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को पेठिया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने एक झटका मशीन,एक बैट्री व एक अदद सोनल पैनल भी बरामद किया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया जब कि दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है।