राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ विधिवत समापन
ललितपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया गया। सडक सुरक्षा माह का समापन समारोह परिवहन कार्यालय में एडीएम अंकुर श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति सावधानियों को अपनाये जाने पर जोर देते हुये जागरूकता कार्यकमों में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों को इसी प्रकार आगे भी सड़क सुरक्षा के कार्यक्रमों को आयोजित कर आम जनमानस को जागरूक किये जाने की अपील की गयी। उप सीएमओ द्वारा दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया था। गोल्डन आवर में निकटतम चिकित्सालय में पहुंचाने की अपील की गयी तथा गोल्डन आवर में घायल व्यक्ति को चिकित्सालय में पहुंचाये जाने पर शासन द्वारा गुड सेमेरिटन के अन्तर्गत पुरुष्कृत किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया। समापन समारोह में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विद्यालयों में आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं में विजयी 81 प्रतिभागियों को पुरुष्कार राशि उनके बैंक खाता में जमा करा दी गयी तथा आज उन सभी प्रतिभागियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एआरटीओ मो.कय्यूम ने नोडल अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से किये गये कार्यों के वारे में अवगत कराया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन मानस को सावधानी पूर्वक वाहन का संचालन किए जाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का पालन किए जाने पर बल दिया गया। मौजूद वाहन चालक- परिचालकों से वाहन का संचालन नियमानुसार किए जाने की अपील की गयी। इस दौरान ईई पीडब्ल्युडी, प्रधानाचार्य जीआईसी, ईओ, प्रभारी यातायात निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी, नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब, प्रभारी आई.राइड, प्रबंधक एन.एच.ए.आई. तथा परिवहन कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे। संचालन आरएमवी प्रवक्ता डा.रीतेश खरे ने किया।
Also read