कानपूर – सीढ़ियों से गिरने के कारण रीढ की हड्डी में फ्रैक्चर हुए एक ४७ वर्षीय व्यक्ती पर स्पाइन फिक्सेशन सर्जरी करने में कानपुर के अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल के डॉक्टरों को सफलता हासिल हुई हैं। सर्जरी के बाद अब यह मरीज फिर से अपने पैरों पर खडा हुआ हैं और चल सकता हैं।
अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल के स्पाइन सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता के नेतृत्व में एक डॉक्टर की टीम ने यह सर्जरी की हैं।
कानपुर में रहने वाले राजेश यादव अचानक सीढ़ियों से गिर गए और उनकी गर्दन में चोट लग गई और वह चल नहीं पा रहे थे। परिवार के लोगों ने उन्हें तुरंत अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल दाखिल किया।
कानपुर के अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल के स्पाइन सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता ने कहॉं की, “मरीज को अस्पताल लाया गया तब वह चल नहीं पा रहे थे। उनकी रीढ की हड्डी टूट कर दब गई थी। इसलिए हमने तुरंत सर्वाइकल स्पाइन फिक्सेशन सर्जरी कराई।’’
डॉ. गुप्ता ने कहा की, “मरीज को लकवा मारने से पहले उसकी रीढ की हड्डी को ठीक करना काफी जरूरी हैं। सर्जरी के दौरान सर्वाइकल स्पाइन में स्क्रू और रॉड लगाए गए। यह सर्जरी गर्दन के पीछे से की गई थी और उनकी टूटी हुई रीढ़ को ठिक किया गया। यह सर्जरी लगभग ३ घंटे तक चली। सर्जरी के दुसरे ही दिन मरीज फिर से अपने पैरों पर चलने लगा। २ दिन बाद मरीज को सेहत में सुधार देखकर उसे डिस्चार्ज दिया गया।’’
मरीज राजेश यादव ने कहां की, “सीढ़ियों से गिरने के बाद मैं बेहोश हो गया था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे आसपास क्या हो रहा है। अस्पताल में जब मैंने आंख खोली तो मुझे बहुत दर्द हो रहा था। लेकिन डॉक्टरों ने मुझपर तुरंत इलाज कराके मुझे नई जिंदगी दी हैं। मुझे फिर से अपने पैरों पर खड़े होने और पहले की तरह चलने में मदद करने के लिए मैं डॉक्टरों की टीम का शुक्रिया अदा करता हुं। और मैं सभी से आगाह करता हूं की सीढ़ियों का उपयोग करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें।”