नेहरू नगर में युवक की हत्या में नामजद छह पकड़े

0
188

अवधनामा संवाददाता

घटना में प्रयुक्त लाठी व रॉड पुलिस ने की बरामद

ललितपुर। शहर के मोहल्ला नेहरू नगर में विगत रात्रि युवक से मारपीट करते हुये उसे मौत के घाट उतार दिया गया था। इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने दो महिलाओं समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुये बताया कि अभियुक्तों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे की रॉड व लाठी बरामद की है।
एसपी मो.मुश्ताक ने बताया कि 18 सितम्बर को नेहरू नगर निवासी पार्वती पत्नी पन्नालाल ने तहरीर देकर बताया था कि 17 सितम्बर की शाम दिन्नु व महेन्द्र उसके पुत्र किशन को अपने साथ ले गये थे। जिसके बाद रात करीब साढ़े नौ बजे मोहल्ले में चीख-पुकार मची, जिसे सुनकर वह मौके पर पहुंची तो सुरेन्द्र महाराज, नन्दराम, अप्पी पुत्री नंदराम, नन्दराम की पत्नी इत्यादि दो अज्ञात लोगों के साथ उसके पुत्र को लाठी व रॉड से मारपीट कर रहे थे। इस मामले में मरणासन्न हो चुके किशन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 18 सितम्बर की रात किशन की मौत हो गयी। पुलिस ने पार्वती की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। मामले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी मो.मुश्ताक के निर्देशन में चार टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने मामले में पड़ताल करते हुये नन्दलाल पुत्र स्व.पुन्नु अहिरवार, गेंदाबाई पत्नी नन्दलाल, असर्फी उर्फ अप्पी पुत्री नन्दलाल, बबलू पुत्र नन्दलाल, द्रोपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासीगण ग्राम चकलालौन थाना जखौरा हाल नैन्सी गार्डन के पीछे नेहरू नगर निवासी एवं नेहरू नगर निवासी सुरेन्द्र सिरौठिया पुत्र केशवदास सिरौठिया को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि किशन शराब के नशे में आया और घर की महिला असर्फी उर्फ अप्पी से गाली-गलौज करने लगा। गाली-गलौज की जानकारी सुरेन्द्र महाराज व परिजन को बतायी तो उक्त लोगों द्वारा एकराय होकर किशन के साथ मारपीट कर दी गयी। हत्या में शामिल नामजद अभियुक्तों को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चन्द, निरीक्षक जनार्धन यादव, उप निरीक्षक पुत्तनलाल, उप निरीक्षक जखौरा राहुल राठौर, उप निरीक्षक सर्विलांस सेल सतीश कुशवाहा, महिला उप निरीक्षक अनीता देवी अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here