बसपा के सहयोग के बिना कोई नही बना सकता केन्द्र में सरकार:  विश्वनाथ पाल

0
207

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर संगठन के ढांचे को पोलिंग बूथ स्तर  पर मजबूत किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के बल पर ही आने वाले लोकसभा चुनाव मे बसपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरेगी। केंद्र मे पार्टी के सहयोग के बगैर कोई भी दल सरकार नही बना सकती है।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सोमवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव के अम्बेडकर पार्क मे पार्टी के पोलिंग बूथ सेक्टर कमेटी के एक दिवसीय परिशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बहन जी ने 3 महीने का समय दिया है. “वोट हमारा, राज तुम्हारा, नहीं चलेगा” इस बात को गांव-गांव में एक-एक मतदाता को समझाना है। बहुजन समाज पार्टी के संगठन को मजबूत करना है, 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है उन्होंने सपा और बीजेपी के अभियानों को लेकर कहा कि  गांव में तो जो बहुजन एव, सर्वजन समाज के लोग हैं, गरीब लोग हैं वह बड़े पैमाने पर दुखी और पीड़ित हैं। अयोध्या मंडल के मुख्य प्रभारी महेंद्र प्रताप आनंद ने सेक्टर पोलिंग ब्लूटूथ कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा किये संगठन के कार्यो की समीक्षा करते हुए संगठन के कमी को दूर करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड होते है।कार्यकर्ताओ के बल पर हुई छोटी से बड़ी लड़ाई को जीत सकते है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह गौतम ने पार्टी सदस्यता अभियान मे लोगो से बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील तथा बसपा की नीतियों को जन जन तक पहुँचने का आह्वान किया।
इस मौक़े पर मंडल समन्वयक रामगोपाल कोरी, पूर्व राज्यमंत्री विजय गौतम, आसिफ खान,अरविन्द यादव, के के रावत, जैसीराम वर्मा, डा माधव सिंह पटेल, दिग्विजय सिंह, बराती लाल, संजय सोनी, हरिराम गौतम, हरिनम सिंह  गौतम, पप्पू गौतम, अंगद गौतम, उमेश गौतम, सतीश गौतम, मो इरफ़ान, बीपी गौतम, नौमीलाल फ़ौजी, सुरज रावत, रंजीत कनौजिया, रामभरोसे गौतम सहित भारी संख्या मे बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here