प्रधानमंत्री मोदी के 73 में जन्मदिन के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

0
239

अवधनामा संवाददाता

बीकापुर- अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 में जन्मदिन के अवसर पर रविवार को बीकापुर के विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके दीर्घायु होने की मंगल कामना की गई। कार्यक्रमों की कड़ी में खजुरहट स्थित प्राचीन पौराणिक काकोरी नाथ बाबा मंदिर में आयुष्मान प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित लाभार्थी वर्ग की महिलाओं ने मंदिर में पूजा हवन करके प्रधानमंत्री के दीर्घायु की मंगल कामना किया। और विश्वकर्मा भगवान की भी पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह जी भी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजन खजुरहट प्रधान प्रतिनिधि पंकज सोनी, पवन चौरसिया, अमर बहादुर चौरसिया, गुड्डू उपाध्याय, रज्जू वर्मा सहित तमाम ग्रामीण और लाभार्थी वर्ग की महिलाएं मौजूद रही। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के अवसर पर आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। यहां पर बीकापुर की पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान ने फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। मेले में अलग-अलग स्वास्थ्य काउंटर पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जरूरतमंदों का आयुष्मान कार्ड और दवा का वितरण किया गया। संचालक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा ने किया। पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। अधीक्षक डॉक्टर एके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड अब नए ऐप के तहत सूची में शामिल लाभार्थी अपने एंड्रॉयड मोबाइल में खुद भी बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में आयुष्मान कार्ड पत्रों को नए एप्स से बनाकर वितरित किया जाएगा। मेले में करीब आधा दर्जन जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राना चिकित्सक एसके मौर्य, अनुराग गुप्ता, डॉक्टर शादाब, प्रतीक्षा वर्मा सहित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा नगर पंचायत बीकापुर में भी नगर अध्यक्ष राकेश पांडे राना युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वाहनों और सफाई कर्मियों की रैली को नगर क्षेत्र में रवाना किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील मिश्रा, भारत जी श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता विकास मिश्रा सहित भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता और नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रम तथा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here