अवधनामा संवाददाता
स्वच्छता पखबाड़ा के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय नदनवारा में लगी प्रदर्शनी
ललितपुर। स्वच्छता पखबाड़ा के तहत जहां एक ओर विद्यालयों में कई प्रकार के आयोजन कर बच्चों व उनके अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर शिक्षक-शिक्षिकायें भी लोगों को स्वच्छता को अपनाने और जीवन बेहतर बनाने के मूलमंत्र प्रदान कर रहे हैं। स्वच्छता पखबाड़ा को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय नदनवारा में स्वच्छता के प्रति लोगों व बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता को अपनाने और स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए पौधों को रोपित करने, वृक्षों का संरक्षण करने का आह्वान किया।
प्रदर्शनी के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापिका मनीषा बानो ने कहा कि मानव जीवन में पर्यावरण को संतुलित रखने का बड़ा महत्व है। पौधों के रोपण और वृक्षों के संरक्षण से ही हम शुद्ध वायु के लिए वातावरण को अनुकूल बनाये रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष लाखों-करोड़ों पौधों का रोपण करती है। इन पौधों का रोपण होने के बाद हम सभी का नैतिक दायित्व है कि पौधों को संरक्षित करें। समय-समय पर इन्हें सुरक्षा के साथ-साथ खाद, पानी इत्यादि उपलब्ध करायें। स्वच्छता पखबाड़ा के तहत विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षित करने को प्रदर्शित करते हुये तमाम पोस्टर बनाये। साथ ही गांव व शहर में रहने वाले लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान सहायक अध्यापक मनीष जैन, मनीष कुमार खरे, सीमा वर्मा, अनुदेशक सरिता श्रीवास्तव, जसलीन बानो, फरीदा खातून का विशेष सहयोग रहा।