अवधनामा संवाददाता
हाटा, कुशीनगर। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर पालिका परिषद हाटा में विधायक मोहन वर्मा के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नगर में घर घर कलश यात्रा ले जाएगा गया, जहां से मिट्टी संग्रहण कर दिल्ली में अमृत वन वाटिका निर्माण के लिए भेजा जाएगा।
इस अभियान को हरी झंडी विधायक मोहन वर्मा, नपा अध्यक्ष रामानंद सिंह व उपजिलाधिकारी हीरालाल ने दिखाकर रवाना किया। इस अभियान के दौरान अमृत कलश लिए दर्जनों की संख्या में लोगों ने नगर के हर घर से माटी और अक्षत लेकर कलश में इकट्ठा किया। यह कलश यात्रा नपा कार्यालय से शुरू होकर शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री वर्मा ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए अमर जवानों की याद में यह कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है। हमें उनकी कुर्बानियों को याद रखना है। यह देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश का नेतृत्व करने का गौरव मिला है। नपा अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस यात्रा से नई पीढ़ियां को यह जानने का अवसर मिलेगा कि देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देकर अमर शहीदों ने देश को आजाद कराया। इस दौरान ईओ अजय सिंह, सभासद सैफुद्दीन उर्फ गुड्डू भाई, विनय सिंह, जय प्रकाश जायसवाल, अछैवर मणि, पंकज भारद्वाज, ठाकुर सिंह, बबलू तिवारी, फैजान खान, संतोष श्रीवास्तव, धीरज यादव, अजय राव, जयराम यादव, रवि सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
प्रत्येक नागरिक पर अभियान को सफल बनाने की है जिम्मेदारी : विनय प्रकाश
मथौली बाजार, कुशीनगर। मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत नगर पंचायत मथौली कस्बे में मंगलवार को अमृत कलश यात्रा रामकोला विधायक विनय प्रकाश व अध्यक्ष नवरंग सिंह के देख रेख में निकला गया। इस मौके पर जिस घर में मिट्टी उपलब्ध नहीं है वहां से एक मुट्ठी चावल या पांच तुलसी का पत्ता लिया गया। यात्रा की शुरुआत कस्बे के वार्ड नंबर 5 से किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से उप्र की धरती स्वर्णिम दौर में प्रवेश किया है, किसी भी मुकाम पर हम खड़े होकर कह सकते हैं कि दुनिया के पटल पर भारत अपनी अलग पहचान बना चुका है। अध्यक्ष नवरंग सिंह ने कहा कि जिन वीर सपूतों ने देश आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दी, आज हम सेनानियों व उनके आश्रितों, परिजनों को ढूंढने के कार्य पीएम मोदी ने किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, प्रिंस जायसवाल, रविन्द्र सैनी, रामाशंकर चौरसिया, प्रिंस मद्धेशिया, विवेक चौबे, हेमंत सिंह, श्रीराम कुशवाहा, जयप्रकाश यादव, रविंद्र कुमार गोंड, सुरेंद्र गोंड सहित तमाम लोग मौजूद रहे।