अधिवक्ता नें चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन

0
325

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर : हमीरपुर के एक वकील ने चांद पर जमीन खरीद कर सब को आश्चर्यचकित कर दिया है यह कोई काल्पनिक नही बल्कि हकीकत है। अधिवक्ता नें बताया कि उस नें चाद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है जो वह अपनी मां के जन्म दिन के अवसर पर उन्हे तोहफे में देगा। मां का जन्म दिन 30 सितंबर है उसी दिन वह बैनामा के कागजात अपनी मां को सुपुर्द करेगा। यह जानकर उस की मां भी खुशी से फूली नही समा रही है। एक मां के लिए इस से कीमती व बहुमूल्य तोहफा कुछ और नही हो सकता है। प्रथम शुक्ला नें चांद पर जमीन खरीद कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है जिस की चर्चा जनपद भर में हो रही है। बता दें जमीन खरीदने का आन लाईन प्रमाण पत्र लयूना सोसायटी की ओर से जारी किया गया है। विवेक नगर मोहल्ला में रहनें वाले प्रथम शुक्ला अभी गैरशादीशुदा है उन्होंने बताया कि वह विगत दो माह से चांद पर भारत की उपलब्धियों के बारें मे पढ रहा था तभी से उस के दिमाग में यह ख्याल आया कि क्यो न वह चांद पर जमीन खरीदने का नया कीर्तिमान स्थापित करे। इस के लिए मैनें इन्टर नेट में जमीन के बारे में खंगालना शुरू किया तो लयूना सासायटी पर नजर टिकी जिस पर आनलाईन आवेदन कर दिया इस के बाद कम्पनी की ओर से कई मेल आये और आखिरकार 37 हजार रू क्रेडिटकार्ड के जरिए अदा कर के मै जमीन का मालिक बन गया। उसने बताया कि रजिस्ट्री की कापी मेल मे आने के साथ साथ कोरियर के माध्य से भी आगई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here