हिण्डाल्को ने किया ‘हेल्दी बेबी शो’ का आयोजन

0
177

अवधनामा संवाददाता

स्वास्थ मानकों पर खरा उतरने वाले बच्चें किए गए पुरस्कृत

सोनभद्र/ रेणुकूट : हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा श्री सर्वेश्वरी समुह आश्रम, चाचा कालोनी में ‘हेल्दी बेबी शो’ का आयोजन संस्थान के मुखिया, एन. नागेश के मार्गदर्शन में ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख, अविजीत के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण माताओं को स्वंय एवं बच्चे की साफ-सफाई, उनके पोषण, टिकाकरण तथा बच्चों के रखरखाव को लेकर जागरुक करना था। कार्यक्रम में रेणुकूट नगरीय बस्ती से कुल 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन बच्चों को उम्र के हिसाब से शून्य से एक, एक से तीन एवं तीन से पांच वर्ष की श्रेणियो में रख कर हिण्डाल्को ग्रामीण चिकित्सा सेवाओं के डॉ. डी.पी. सक्सेना ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. सक्सेना ने माताओं को बाल स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज का निर्माण करते है। उन्होंने माताओं को जानकारी देते हुए कहा कि समय पर बच्चों का टीकाकरण, साफ-सफाई एवं खान-पान पर ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है जिससे बच्चों का सही मानसिक एवं शारीरिक विकास संभव हो सके। डॉ. सक्सेना ने निर्णायक की भुमिका का भी निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य मानकों के आधार पर प्रत्येक श्रेणी में बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित कर उन्हें पुरस्कृत किया तथा अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को भी सान्तवना पुरस्कार दिया गया। उन्होंने माताओं को उनके एवं बच्चों के लिए जरुरी पोषण हेतु आहार तालिका की भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा मिश्रा एंव टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here