अवधनामा संवाददाता
शिक्षक राष्ट्र निर्माण के लिए संस्कारवान युवा तैयार करें जो राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभा सकें: देवानंद तिवारी
अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर के संयोजन में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें महानगर के सौ शिक्षकों को अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार आर्य , विशिष्टि अतिथि साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय प्रताप सिंह व मुख्यवक्ता अभाविप अवध प्रांत के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवानंद तिवारी , महानगर अध्यक्ष डा.आलोक कुमार सिंह व महानगर मंत्री सत्यम दुबे माँ सरस्वती स्वामी विवेकानंद और भारत रत्न डॉ सवर्पल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर दीप प्रज्ज्ज्वन और पुष्पार्चन कर किया। मुख्यवक्ता देवानंद तिवारी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के लिए संस्कारवान युवा तैयार करें जो राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभा सकें । मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार आर्य ने कहा कि परिषद एक अनूठा छात्र संगठन है, जो व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की अवधारणा को साकार कर रहा है। कहा कि एबीवीपी का आंदोलन भी रचनात्मकता के लिए होता है, कार्यक्रम का संचालन अभाविप अयोध्या महानगर के उपाध्यक्ष डॉ अंकित मिश्रा ने किया । इस मौके पर महानगर के उपाध्यक्ष डॉ लोकेंद्र उमराव , डॉ अनुराधा गर्ग,डॉ अवधेश शुक्ला ,मनीष सिंह, महानगर सह मंत्री अंश जायसवाल पणनिता राय सौम्या पांडेय, अनुराग मिश्रा , भूपेंद्र शुक्ला शेखर तिवारी अनादि पांडेय प्रियांशु महेश साकेत महाविद्यालय विस्तारक आकाश जी विश्वविद्यालय विस्तारक अश्वनी मौर्या विपिन, मनीष यादव, आशुतोष राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकम के समापन पर सामूहिक वन्देमातरम किया गया अंत मे महानगर कार्यक्रम के सयोंजक शिवम मिश्रा जी व संगठन मंत्री अंकित भारतीय ने सभी शिक्षकों का अभिनन्दन कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।