रौजागांव ओवर ब्रिज पर एलपीजी टैंकर में गैस रिसाव से लगी आग, फोम टेंडर से पाया गया काबू

0
151

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर घंटों बाधित रहा ट्रैफिक

अयोध्या। लखनऊ हाईवे पर रौजागांव ओवर ब्रिज पर एक गैस टैंकर में रिसाव के चलते रविवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे आग लग गई। मौके की नजाकत को देखते हुए हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोकना पड़ा और फायर टेंडर को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया वहीं मुख्यालय से फोम टेंडर भेज आग पर काबू पाया गया है हालांकि गैस का रिसाव अभी जारी है मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचना इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को दी गई है।
बताया गया कि मथुरा गैस प्लांट से एक एलपीजी गैस टैंकर कैप्सूल अयोध्या होते हुए नेपाल जा रहा था हाईवे पर गैस टैंकर कैप्सूल एमएच 46 एच 5057 में गैस का रिसाव होने लगा बरसात के बावजूद जैसे ही गैस टैंकर कैप्सूल रौजागांव के ओवरब्रिज पर चढ़ा कि उसमें आग लग गई वाहन का चालक राम हरिद्वार पुत्र कन्हैयालाल मौके से भागकर किनारे हुआ और मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया और पुलिस के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंच आवागमन को नियंत्रित करने में जुट गए।
वहीं ओवरब्रिज से आवागमन को रोक दिया गया और रुदौली के फायर टेंडर ने आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की। अपेक्षित सफलता न मिलने पर फायर सेंटर बाराबंकी के रामसनेही घाट, सोहावल और मुख्यालय सूचना दी गई तो आसपास के फायर टेंडर भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही मुख्यालय से फोम टेंडर समेत तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचा और सभी ने चारों तरफ से घेर कड़ी मशक्कत के बाद फोम टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया।
सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है सूचना आईओसी के अधिकारियों को दी गई है।
रौजागांव ओवरब्रिज पर एलपीजी गैस टैंकर कैप्सूल में गैस रिसाव के चलते लगी आग के मामले में अग्निशमन और पुलिस के अधिकारी कैप्सूल में धमाके की आशंका को लेकर हलकान रहे। जिसके चलते हाईवे के दोनों लेन पर वाहनों को दूरी पर ही रोक दिया गया फायर टेंडर की ओर से पानी की बौछार के बावजूद आग पर काबू न होने के चलते फोम टेंडर की मदद ली गई, तब जाकर आग काबू में आई हालांकि कैप्सूल से गैस का रिसाव अभी जारी है वहीं रूट डायवर्ट कर वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया है अग्निशमन विभाग के प्रदीप पांडेय का कहना है कि फोम टेंडर ने आग पर काबू पा लिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here