ग्रामीण ने अपने ही गांव प्रधान पर लगाये अनियमितता का आरोप किया विरोध प्रदर्शन

0
136

अवधनामा संवाददाता

बलरामपुर स्थानीय विकास खण्ड गैसड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रतनपुर के पूर्व ग्राम प्रधान गीता जयसवाल व वर्तमान ग्राम प्रधान कपिल देव पर गांव के बाबूलाल चौधरी ने सरकारी धन हड़पने का गम्भीर आरोप लगाया है उन्होंने कहा है कि गाँव में बिना विकास कार्य कराये करीब 2 करोड़ 85 लाख 33 हजार 466 रूपये सरकारी धन गबन कर गये हैं ग्राम पंचायत में होने वाली खुली बैठक कभी नही कराई गई फिर भी सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर बना कर कोरम पूर्ण दिखा दिया गया है जिससे नाराज सदस्य बजरंगी, महिदरीनिशा , प्रेम सुधा, ननकी, छिटाई, कृष्ण वती, परमन, बड़की, विद्यावती व पियारी ने शपथपत्र देकर जांच कराये जाने की मांग की है जबकि जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 का अनुपालन करते हुए बाबूलाल चौधरी ने गाँव में कराये गये विकास कार्यों व खर्च हुए सरकारी धन का लिखित सूचना मांगा था निर्धारित समयावधि बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा हीला हवाली की गई और आज तक सूचना का लिखित जबाब नही दिया गया सहित तमाम आरोप लगाते हुए बाबूलाल चौधरी ने खण्ड विकास अधिकारी गैसड़ी व जिला मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दी है
पर्याप्त समय बीत जाने के बाद सम्बंधित अधिकारियों द्वारा शिकायत पर कोई ठोस कदम न उठाए जाने से शिकायतकर्ता मजबूर होकर लोकायुक्त का दरवाजा खटखटाया है शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में जिक्र किया है कि विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रतनपुर के पूर्व ग्राम प्रधान अपने कार्यकाल में तो सरकारी धन पर दुरुपयोग किया है तो वहीं वर्तमान ग्राम प्रधान ने कई कार्यो का बिना कार्य कराये ही भुगतान फर्जी तरीके से करा लिया है शिकायतकर्ता का कहना है कि इस घोटाले की शिकायत पर स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी कोई दिलचस्पी आज तक नहीं उठाई है सरकार के धन को डकारने में पूर्व ग्राम प्रधान व वर्तमान ग्राम प्रधान को प्रशासन पूरी तरह संरक्षण दे रहा है शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय दोनों ग्राम प्रधानों ने चल अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया था जिसके सापेक्ष अचानक वर्तमान समय में दिन दूना रात चौगुन चल अचल संपत्ति का बढ़ोतरी कहां से हो गई है जिस पर प्रश्नचिन्ह उठ रहा है अब शिकायतकर्ता ने इस मामले को लोकायुक्त से शिकायत की जांच कराने की मांग की है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here