ब्लॉक प्रमुख ने अमृत कलश के लिए घर घर जाकर एकत्रित की माटी–

0
130

कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित राष्ट्रहित में सभी लोगो का मांगा सहयोग।

बल्दीराय, सुलतानपुर। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रविवार को इसौली विधानसभा क्षेत्र के बल्दीराय बाजार व गाँव कस्बो में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह की अध्यक्षता में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख स्वयं इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हर घर द्वार जाकर अमृत कलश के लिए मिट्टी एकत्रित करते हुए लोगों को इस मुहिम के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम अपने नाम से ही अपने अर्थ की अभिव्यक्ति करता है। उन्होंने कहा कि अब हम स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं और इसके लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि 1857 से 1947 तक 90 वर्षों तक स्वतंत्रता के लिए एक लंबा संघर्ष किया गया और अनगिनत ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों ने इस उद्देश्य के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्ति, जो दिल में देशभक्ति से भरा हुआ है उन लोगों के लिए जिन्होंने बलिदान दिया है हाथ में मिट्टी लेकर संकल्प लेकर और श्रद्धांजलि अर्पित करके संकल्प से सिद्धि की इस यात्रा को शुरू करने की परिकल्पना कर सकता है। इस कार्यक्रम के पीछे यह सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, नागरिक और बच्चा श्रेष्ठ भारत के निर्माण के विचार से भावनात्मक रूप से जुड़े। उन्होंने कहा कि 1 से 30 सितम्बर तक प्रत्येक घर, वार्ड और गांव से एक बर्तन में मिट्टी अनाज(अक्षत)एकत्र किया जाएगा, इसके बाद 1-13 अक्तूबर तक ब्लॉक में और बाद में 22-27 अक्तूबर तक राज्य स्तर पर इसका पालन किया जाएगा। अंत में 28-30 अक्तूूबर के बीच ये देश की राजधानी नई दिल्ली पहुंच जाएंगे। प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे महान वीरों के सम्मान में इन अमृत कलशों की मिट्टी दिल्ली में बनी अमृत वाटिका में रखेंगे, जो प्रत्येक नागरिक को याद दिलाती रहेगी कि हमें अमृत काल में भारत को महान बनाना है।इस अवसर पर जिले के भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here