अवधनामा संवाददाता
11 सितंबर से घर घर जाकर एक एक मुठ्ठी ली जाएगी मिट्टी
ग्रामीण, शहरी, ब्लॉक, तहसील व निकाय स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार की शाम “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के संबंध में बैठक किया। बैठक में उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव” भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी वंदनोत्सव है, जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत से प्रगाढ़ रूप से रूबरू होने का स्वर्णिम अवसर है। इस महोत्सव की आधिकारिक यात्रा की शुरूआत 12 मार्च, 2021 को साबरमती में प्रधानमत्री के राष्ट्रप्रेम के उद्बोधन से हुई थी। आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन अब देशभर से मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा प्रस्तावित है।
‘मेरी माटी मेरा देश’ की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति की याद दिलाते हुए ग्रामीण, शहरी, ब्लॉक, तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम के महिला मंगलदल, युवक मंगल दल आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत के सदस्य आदि अन्य उत्साही स्वयंसेवी ग्रामीणजन के साथ जुलूस निकालकर गाँव के प्रत्येक घर से मुट्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) प्राप्त करेंगे ये जुलूस/टोलियाँ 11 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2023 के मध्य नियत तिथि पर गांव के प्रत्येक घर-घर जाकर उक्त सामग्री का संचयन करेंगे एवं शासकीय प्राथमिक/अपर प्राइमरी विद्यालय अथवा ग्राम सचिवालय भवन में अमृत-कलश में इसका संग्रहण करेंगे। ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र ने बताया कि प्रत्येक गाँव/ग्राम पंचायत से संग्रहीत अमृत कलश लेकर युवक मंगल दल महिला मंगल दल नेहरू युवा केन्द्र स्काउट एवं गाइड्स एन ० सी० सी० एवं अन्य ग्रामीण जन दिनांक 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2023 के मध्य जुलूस की शक्ल में ग्रामीण मार्गों से होते हुए, ब्लाक मुख्यालय पर पहुंच समस्त ग्रामों से प्राप्त अमृत कलशों में संग्रहीत मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुए ब्लीक स्तरीय अमृत कलश तैयार किया जायेगा। ढोल ताशे बैंड बाजे के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के कार्यक्रमों में एनसीसी, एनएसएस, नागरिक सुरक्षा संगठन, नगरीय स्वास्थ्य अधिकारी अथवा नगर निकायों के अध्यक्ष/मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा नियत व्यक्तियों द्वारा महिलाओं के समुचित प्रतिनिधित्व के साथ दिनांक 11 सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य ग्रामीण क्षेत्रों की भांति नगर निकायों के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर से मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) अमृत कलश में संग्रहीत किए जायेंगे जिन्हें किसी सुरक्षित स्थल- नगर निकाय का कम्युनिटी सेन्टर अथवा पार्षद के संरक्षण में उनके अभ्यास, सरकारी स्कूल आदि में समुचित व्यवस्था के साथ सुरक्षित रखा जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अपर जिलाधिकारी ने बताया की जिले के समस्त ब्लॉकों एवं नगर निकायों में एकत्रित किए गए अमृत कलशों को दिनांक से 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2023 के मध्य स्थल पर जिला मुख्यालय पहुंचाया जायेगा।