ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कैम्प में 16 बच्चे बने आत्म निर्भर: रूही अंजुम

0
335

अवधनामा संवाददाता

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

सहारनपुर। महिलाओं एवं युवतियांे को आत्म निर्भर बनाये जाने के उद्देश्य पिछले 40 दिनांे से चल रहे ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के प्रथम कैम्प का आज समापन हो गया। इस दौरान कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सफल प्रतिभागियांे को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
गांधी पार्क स्थित रोटरी क्लब के सभागार में नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति एवं राजऋषि पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्योगपति रूही अंजुम, मेकअप आर्टिस्ट पारुल शर्मा, संरक्षक सुषमा बजाज, कैंप नोडल अधिकारी फराह खान व शैला इरफ़ान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योगपति रूही अंजुम ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी बालिकाएं अब स्वरोजगार को अपनायें, ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकंे। संरक्षक सुषमा बजाज ने समिति द्वारा चलाये जा रहे समाज सेवा के कार्याे को सराहा और कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर बालिकाएं तकनीकी रूप से मजबूत है और वह अपने आपको बेबश न समझे और स्वरोजगार अपनायें। नोडल अधिकारी फराह खान, शैला इफरान व गौरी मेकअप स्टूडियों एंड एकेडमी की कैंप संचालिका नाहिला गौरी ने बालिकाओं की हौंसला अफजाही करते हुए कहा कि जिस लग्न व परिश्रम से उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसका सदुपयोग कर अन्य बालिकाओं को भी प्रशिक्षित करने का काम करें, ताकि समाज से बेरोजगारी को दूर किया जा सकें। इस अवसर पर साक्षी, दीपिका महेश्वरी, नग़मा, शाहीन, फारूक़ी, पवन वर्मा कैंप कोऑर्डिनेटर काजल द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहाते हुए सम्मानित किया गया। नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने भी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं की सराहना की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली इलमा, जरीन, आयशा, नबिया, गुलफशा, नगमा, मनीषा, नेहा तेजरा, विनिका, जैनब मुस्तकीम, इलमा, निशा, कहकंशा, मनतशा आदि सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here