अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी खीरी- बार एसोसिएशन और तहसीलदार मोहम्मदी के बीच में चल रहे मामले में आज बार एसोसिएशन मोहम्मदी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने एक राय होकर यह निर्णय लिया कि जब तक तहसीलदार मोहम्मदी का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक कोई भी न्यायिक कार्य नहीं करेंगे, तहसीलदार के कोर्ट का बहिष्कार रहेगा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी जिलाधिकारी से भी वार्ता हुई है, जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल राजस्व परिषद के अध्यक्ष व कमिश्नर से जल्द ही मुलाकात करेंगे बार एसोसिएशन के महामंत्री लालता प्रसाद ने बताया कि कल को तहसीलदार मोहम्मदी का पुतला फूंका जाएगा व अनशन जारी रहेगा इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गोविंद खरे, प्रद्युम्न मिश्रा, अवधेश चंद्र त्रिवेदी कृष्ण कुमार बाजपेई शैलेंद्र सिंह कुलदीप सिंह मोहम्मद हाशिम सुखविंदर सिंह, कैलाश वर्मा,आलोक कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार तिवारी,अनुपम शुक्ला,राजेंद्र शुक्ला आदि अधिवक्तागढ़ मौजूद रहे।