पीएम आवास की संपूर्णता के बाद जारी होगी तीसरी किश्त-यामिनी रंजन पीओ डूडा

0
472

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दूसरे चरण के तहत जनपद में चुने गए लाभार्थियों को आवास के लिए दो किस्त जारी की जा चुकी हैं, लेकिन तीसरी किस्त के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन तीसरी किस्त न मिलने से कई लाभार्थियों का काम पूरा नहीं हो पा रहा है ऐसी दर्जनों शिकायते मिल रही है।
बता दे कि निराश्रित लोगों को आवास मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 2016 मेें पीएम आवास योजना आरंभ की थी। इसके जरिए सामाजिक, आर्थिक जनगणना-2011 के आधार पर पर लाभार्थियों का चयन हुआ। पहला चरण पूरा होने के बाद भी बड़ी संख्या में बेघर आबादी के बारे में मालूम चला था। इसके बाद सरकार ने वर्ष 2020 में दूसरा चरण आरंभ करने का निर्णय लिया। इसके जरिए आवास की लागत कुल 1.20 लाख तय हुई। लाभार्थी को यह रकम तीन किस्तों में दी जानी थी। इसके अलावा लाभार्थी को मनरेगा से 90 दिन की मजदूरी, शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपये एवं उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर एवं मुफ्त में विद्युत कनेक्शन भी दिए जाने हैं।
तीसरी किश्त न जारी होने की लगातार मिल रही शिकायत के सम्बंध में जब हमने पीओ डूडा यामिनी रंजन से सम्पर्क किया तो उनका साफ कहना है कि जो भी लाभार्थी इस योजना से पोषित है उन्हें अपनी तीसरी क़िस्त के लिए सम्पूर्ण मकान पूर्ण करके बकायदा डूडा के प्रतीक चिन्ह के साथ लाभ प्राप्त करने का पत्थर अपने घर पर लगाने के साथ रंग रोगन करवाना होगा। जिसके बाद उन्हें तीसरी किश्त 50 हजार रुपये की जारी कर दी जाएगी। जो लाभार्थी अपने प्रधानमंत्री आवास पर निर्धारित बोर्ड पूरी तरह से रंग रोगन नही कराएंगे उन्हें तीसरी किश्त देने ने कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने पीएम आवास के सभी लाभार्थियों से अपील किया है की जिन्हें दूसरी किस्त मिल चुकी है वो तीसरी किश्त के लिए अपने मकान को का रंग रोगन करवाकर निर्धारित साइज में बोर्ड लागये तभी तीसरी क़िस्त जारी की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here