अवधनामा संवाददता
सीएचसी फाजिलनगर का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण
कुशीनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश पटारिया ने सीएचसी फाजिलनगर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। निरीक्षण के दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चेतावनी दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगा। इसलिये सभी अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें।
गुरुवार को दिन के एक बजे सीएचसी पंहुचे सीएमओ ने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया इसके बाद सामान्य वार्ड में भर्ती एक मात्र गर्भवती महिला से इलाज व दवा के बारे में जानकारी लिया। बताया गया कि उक्त महिला के शरीर मे खून की कमी होने के चलते ब्लड चढाया जा रहा है तो उन्होंने उसके साथ आये आशा व परिजन को डाक्टरों के सलाह के बाद ही घर ले जाने का निर्देश दिया। इसके बाद एक्सरे कक्ष का निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि अक्सर एक्सरे प्लेट नहीं होने की शिकायत मिलती है अब इसका पैसा सीधे सीएचसी पर भेजा जा रहा है जिससे आप समय रहते एक्सरे प्लेट मंगा लें। इसके बाद उन्होंने ने डाक्टरों के कक्ष में ओपीडी ने आये मरीजों से बातचीत कर इलाज सम्बंधित जानकारी लिया और जांच आदि के बारे में पूछा। इसके अलावे गुरुवार को पीएमएस दिवस होने के चलते अल्ट्रासाउंड आदि के लिये भेजे गये मरीजों के बारे जानकारी लिया। इसके बाद उन्होंने हड्डी के डाक्टर अखिलेश कुमार से सीएचसी पर ऑर्थो सर्जरी करने का निर्देश दिया जिसपर बताया गया कि इसके लिये संसाधन उपलब्ध नहीं है तो उन्होंने जल्द ही आपरेशन सम्बंधित उपकरण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान डॉ साजिद, डॉ रविशंकर, डॉ शैलजा त्रिपाठी, चीफ फार्मासिस्ट दिनेश राय, रूपेश कुमार, विकास सिंह, पंकज राय, सुभाष यादव, अम्बुज तिवारी, गाँधी यादव, पंकज राय, अनुज तिवारी आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।