अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। तहसील सोहावल में एक दिवसीय धरना देकर ज्ञापन सौंपा पंचायत में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुना और एसडीएम से वार्तालाप कर बताया कि नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज बाजार अंदर चौराहे के बगल विद्युत पोल नीचे से सड़ गया है ऊपर तार के सहारे खड़ा है कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है इसी तरह कई पोल बल्ली के सहारे रोके गए हैं जिसकी शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, तहसीनपुर सामुदायिक उप केंद्र पर तैनात एन एम, के न रहने पर दाई के सहारे गर्भवती महिलाओं की कराई जाती है डिलीवरी आए दिन जच्चा-बच्चा की होती है मौत सोहावल तहसील परिसर के बगल 2 साल से ज्यादा बने हो गया शौचालय आज तक चालू नहीं किया गया शौचालय न चालू होने से 4 किलोमीटर सोहावल चौराहा से सुचितागंज मार्केट की दूरी होने से आए दिन महिलाओं और लड़कियों और राहगीरों को काफी कठिनाइयों होती हैं कई बार शिकायत के बाद तक आज तक नहीं चालू की गई इसी तरह कई गांव जैसे खिरौनी सारा उचितपुर सोहावल के शौचालय बंद पड़े हैं शीघ्र चालू कराया जाए जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को सुविधा मिल सके नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज के कई वार्ड मे दर्जनों की संख्या में खंभे में लगी लाइट खराब हो गई है सही कराया जाए, बिजली का कार्य करने के उपयोग में लेबटर नंबर 2 गाड़ी खराब हो गई है उसे सही कराया जाए जिससे नगर पंचायत के लोगों को सुविधा मिल सके, सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत छुट्टा पशुओं को पकड़ा कर गौशाला भिजवाया जाए जिससे किसानों की फसल बच सके और हिंसक सड़ों द्वारा लोग घायल हो रहे हैं निजात मिल सके सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत तमाम पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड न बन पाने के कारण क्षेत्र के पात्र व्यक्ति राशन कार्ड के लिए परेशान हैं और बार-बार आवेदन के बाद भी नहीं बन पा रहा है पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाया जाए, रुकी हुई वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन जारी कराई जाए बरसात को देखते हुए जगह-जगह चोक नाले की सफाई कराई जाए जिससे जलभराव की समस्या ना उत्पन्न हो पंचायत में एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किसान समस्याओं का 1 हफ्ते का निस्तारण का समय मांगा पंचायत की अध्यक्षता महिला अध्यक्ष सविता मौर्या तहसील अध्यक्ष श्री नाथ वर्मा ने किया पंचायत का संचालन जगदंबा प्रसाद बर्मा जवाहरलाल तिवारी मोहम्मद जमील, नरेंद्र विश्वकर्मा ने किया और कहा कि आने वाली 25 सितंबर लखनऊ किसान महापंचायत में जिले से हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे पंचायत में प्रमुख रूप से अबरार खान गयादीन राजू निषाद राम तीरथ तिवारी शेषनाथ सिंह सगीर अहमद लालमति लाजवती गुड़िया श्रीमती संगीता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।