पिता के इंतजार में मासूमों ने छोड़ा खाना

0
194

अवधनामा संवाददाता

जिंदा लाश बनकर रह गई पत्नी, मासूमों के सिर से उठ गया पिता का साया

कुशीनगर । हाटा कोतवाली क्षेत्र के खागी मुंडेरा गांव में जिला पंचायत सदस्य जामवंती देवी के बेटे कमलेश सिंह की हत्या से परिवार टूट गया है। दो मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया है तो वहीं मां-बाप के बुढ़ापे की लाठी टूट गई है। पत्नी अर्पिता तो मानों जिंदा लाश हो गई है। उन्हें कुछ भी नहीं सूझ रहा है। वह सोचकर परेशान हैं कि आखिर उनके जीवन में यह क्या हो गया। मासूमों को पता नहीं है कि उनके सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया है। उन्हें अब भी अपने पिता का इंतजार है। मृतक की भाभी सरिता के अनुसार कमलेश की छह साल की बेटी और दो साल का बेटा है। जब तक बेटा पापा की गोद में नहीं रहता था, तब तक दूध नहीं पीता था। घटना के दिन से ही बेटा एकटक घरों में लगी भीड़ को आश्चर्यचकित होकर निहार रहा है और अपने पिता को खोज रहा है। बेटे की दशा देखकर आसपास के लोग भी हैरान हैं। शनिवार से ही दोनों बच्चों ने कुछ खाया-पीया नहीं है। आने-जाने वाले लोग कितना भी बच्चों को खिलाने का प्रयास कर रहे, लेकिन मासूम एकदम अपने पिता के लिए टकटकी लगाए हुए हैं।

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पूर्व मंत्री व विधायकों ने सीएम को लिखा पत्र

हाटा, कुशीनगर। कोतवाली क्षेत्र के खागी मुंडेरा गांव में शनिवार की रात जिला पंचायत सदस्य के अधिवक्ता बेटे की गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज से गांव में सनसनी फैल गई। घटना स्थल का डीएम व एसपी ने निरक्षण कर जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया था लेकिन घटना के 60 घंटे हो बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। बता दें कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई है। इस हत्या को लेकर पूर्व मंत्री व सपा नेता राधेश्याम सिंह ने सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल खड़ा कर दिया था। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया है। उधर हाटा विधायक मोहन वर्मा, रामकोला विधायक विनय प्रकाश, पडरौना विधायक मनीष जायसवाल व खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने एक साथ मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर कहा कि इं0 कमलेश सिंह की हत्या से हम मर्माहत हैं। अपराधी की कोई जाति धर्म नहीं होता है। विधायकों ने प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मिलकर कठोरतम कार्यवाही के लिए कहा है। मुख्यमंत्री को इस पूरे प्रकरण की जानकारी है और उन्होंने आला अधिकारियों को दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी एवं कठोरतम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। अपराधी चाहें कोई भी हो बचेगा नहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here