सेवा भाव से करें हर कार्य : अश्विन राय

0
239

अवधनामा संवाददाता

महायोगी गोरखनाथ विवि के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में दीक्षारंभ सप्ताह का पांचवां दिन

गोरखपुर । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में अधिष्ठाता प्रो.सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सत्र 2023-2024 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ सप्ताह के पांचवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी कुमार राय ने विद्यार्थियों को सामाजिकता का मंत्र सिखाया।

श्री राय ने कहा कि वर्तमान दौर में व्यक्ति, सेवा कार्य भूल चुका है और वो आत्मकेंद्रित होकर स्वार्थी हो गया है। देश के क्रांतिकारी व्यक्तित्वों का उदाहरण देते हुए बताया कि हमें हमारे पूर्वजों से उनके जोश, देशप्रेम, उदारता, कर्त्तव्यपरायणता, स्वार्थहीनता जैसे गुणों को अपनाना चाहिए और उन्हें ही अपना आदर्श मानना चाहिए। उन्होंने छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि हमें सदैव सेवा भाव से हर कार्य को करना चाहिए क्योंकि सेवा भाव से किया जाने वाला हर कार्य ईश्वर को भी मान्य एवं स्वीकार्य होता है।
इस अवसर पर संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा की कोई बाध्यता नहीं होती। हम जिस भी भाषा को बोलने या लिखने में सक्षम हो, हमें उसी भाषा का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधुनिकता की बहती धारा में हमें अपनी संस्कृति को न भूलते हुए एक भारतीय होने का परिचय देना चाहिए तथा सर्वदा अपनी मातृभाषा से प्रेम करते हुए, उसे ही अपनी जीवनशैली में उतारना चाहिए।
कार्यक्रम में कृषि एवं संबद्ध उद्योग संकाय के सहायक आचार्य डॉ. कुलदीप सिंह ने विद्यार्थियों को पुरुष एवं महिला छात्रावास संबंधी महत्वपूर्ण नियम एवं अनुशासन से संबंधित जानकारी दी जबकि गई कृषि विभाग के डॉ. हरी कृष्णा ने एनसीसी संबंधी विशेष जानकारी विद्यार्थियों के समक्ष साझा की। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की प्रवक्ता प्रभा शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को ब्रिज कोर्स की विस्तृत जानकारी दी गई। अनुशिक्षक अनिल मिश्रा ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम के तहत सृष्टि यदुवंशी की देखरेख में विद्यार्थियों के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय तथा कृषि एवं संबद्ध उद्योग संकाय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here