अवधनामा संवाददाता
अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मांझा रामपुर हलवारा स्थित गाटा संख्या 04 रकबा 105.205 हे0 का स्थलीय निरीक्षण किया। उक्त भूमि वन विभाग द्वारा पौधारोपण कर वन विकसित किये जाने हेतु प्रस्तावित है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने अयोध्या धाम में स्थित धर्मशालाओं में और अधिक सुविधाओं एवं स्वच्छता आदि मानकों को पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अयोध्या रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित गुजराती धर्मशाला का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई व्यवस्था के लिए उन्होंने धर्मशाला के संचालक से पूर्व की स्थिति एवं वर्तमान में धर्मशाला में किये गये सुधारों की स्थिति के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि जो धर्मशाला प्राधिकरण के मानकों के अनुसार साफ सफाई व्यवस्था एवं अन्य मानकों को पूर्ण कर लें उनमें अयोध्या के लोगो आदि के माध्यम से अयोध्या की ब्रांडिंग की जाय। अन्त में मण्डलायुक्त ने अमानीगंज स्थित जलकल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने जलकल परिसर की पुरानी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार कराकर विश्व स्तरीय फूड जोन संचालित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि इस परिसर में पार्किंग आदि के लिए पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है इसलिए परिसर में फूड जोन, कैफेटेरिया सहित अन्य जन सुविधाओं को विकसित किया तथा परिसर में पर्यटन विभाग के विभागीय भवन का निर्माण परिसर के अन्त छोर पर प्रस्तावित किया जाय। निरीक्षण के दौरान मंदिर मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक सिंह, राजकुमार पांडेय, डीडी पर्यटन राजेन्द्र प्रसाद यादव सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।