अवधनामा संवाददाता
डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हाटा ने पूजा अस्पताल को सील कराया
स्वास्थ्य टीम के जांच में मिली थी खामियां
विगत शुक्रवार की रात्रि हॉस्पिटल पर नवजात की हुई थी मौत
हाटा, कुशीनगर। नगर में स्थित पूजा अस्पताल को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम हाटा ने जांच किया था जांच में ढेरो सारी कमियां पाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट एसडीएम हाटा ने सोमवार को डीएम को सौंप दिया था। मंगलवार को राजस्व एव स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूजा हॉस्पिटल को सील कर दिया।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात्रि उक्त अस्पताल पर डॉक्टर की लापरवाही से ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गई थी। नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा था। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था की डॉक्टरों ने पैसों की लालच में बिना जाँच किये रात में ऑपरेशन कर दिया जिससे नवजात शिशु की मौत हो गई।
बता दे कि रामकोला ब्लॉक के सिधावे रइयापार की रहने वाली शीतल यादव रूटीन चेकअप के लिया हाटा नगर स्थित पूजा अस्पताल में गई थी। मामूली चेकअप के बाद चिकित्सक ने उसे भर्ती कर लिया था। बाद में उसे ऑपरेशन की सलाह दिया। परिजनों ने पहले मना किया लेकिन चिकित्सकों के आश्वासन पर ऑपरेशन कराने को राजी हो गए। परिजनों का आरोप है की पूजा अस्पताल पर तैनात चिकित्सक ने बिना किसी जाँच के ऑपरेशन करना शुरू कर दिया जिससे नवजात शिशु की मां की कोख में ही मौत हो गई। शनिवार को डिप्टी सीएमओ आर डी कुशवाहा ने भी जांच किया था जिसमे अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन संचालित पाया गया था। सभी रिपोर्ट जिलाधिकारी कुशीनगर को सौंपी गई थी डीएम के निर्देश पर पूजा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार हाटा, डॉक्टर अमित कुमार, एस आई अविनाश कुमार आदि मौजूद रहे।