दबंग सगे भाइयों ने दिव्यांग का जीना किया मुहाल, एफआईआर दर्ज फिर भी आरोपी खुली हवा में घूम रहे

0
552

अवधनामा संवाददाता

दबंग सगे भाइयों ने दिव्यांग का जीना किया मुहाल, एफआईआर दर्ज फिर भी आरोपी खुली हवा में घूम रहे

हैदरगढ़ बाराबंकी। दो सगे भाइयों की दबंगई व बराबर जान से मारने की धमकी से परेशान दिव्यांग ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित को जान माल का खतरा बराबर बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र कुमार पुत्र जय करन नाथ ग्राम धनोली खास थाना असन्दरा के रहने वाले और दायें पैर से विकलांग है। गांव के अनिल कुमार मिश्र व सुनील कुमार मिश्र पुत्र शीतल प्रसाद मिश्र से उसके परिवार से रजिश चली आ रही है। सुनील कुमार मिश्र के पिता ने उसके बाबा शिवप्रसाद उर्फ सुपत की हत्या कर दी थी। 2015 के प्रधान पद के चुनाव मे अनुसूचित जाति होने के कारण कधई रावत को प्रधान पद के लिए उसके परिवार के सदस्यों ने मत दिया था। कंधई रावत के चुनाव जीतने के उपरान्त सुनील कुमार मिश्र प्रधान प्रतिनिधि के रूप में प्रधानी करने लगे। इसी दौरान उसके शौचालय का 12 हजार रूपया सुनील व अनिल कुमार मिश्र ने हेराफेरी करके निकाल लिया। प्रधानी बदलने के बाद जब उसने छान बीन की तो ये तथ्य उजागर हुए। उसके द्वारा खोजबीन की जानकारी सुनिल व अनिल कुमार मिश्र को हुई तो 17 जुलाई को अनिल कुमार मिश्र ने अपने मोबाइल से उपरोक्त प्रकरण को लेकर जमकर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। कहा गया कि लेन देन का मामला समाप्त कर दो नहीं तो गोलियों से छलनी कर दिया जाएगा। अनिल कुमार व सुनील कुमार किसी भी समय उसके घर वालो के साथ कोई अनहोनी घटना घटित कर सकते है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here