मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीबीटी लिए 2300 करोड़ रूपये

0
162

अवधनामा संवाददाता

वर्चुअल कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग मंत्री संदीप सिंह एवम उच्च शिक्षा मंत्री मौजूद रहीं

बेसिक शिक्षा विभाग में कक्षा 1से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए यूनिफॉर्म,जूते मोजे,स्कूल बैग,और स्टेशनरी के भेजे रूपये

सीधे अभिभावक के खाते में जाएगा पैसा

बिलग्राम।। बीआरसी बिलग्राम पर मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों के लिए 2300 करोड़ रुपए डीबीटी किए जिसे बच्चों ने लाइव टीवी पर प्रोग्राम देखा साथ में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अनिल राठौड़, खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष शकील अहमद, एआरपी शैलेंद्र कुमार, एआरपी रजनीश द्विवेदी, पत्रकार राकेश दीक्षित, रेहाना परवीन, नासरा परवीन ने प्रोग्राम देख कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। बुधवार को वर्चुअल प्रोग्राम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2300 करोड़ रूपये डीबीटी करते हुए कई योजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.91करोड़ बच्चों को यूनिफार्म ,जूते मोजे ,स्कूल बैग स्टेशनरी के लिए पैसा भेज दिया है ।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शिक्षक अपडेट रहेगा तो पूरी पीढ़ी अपडेट रहेगी शिक्षकों को समय समय शिक्षण, प्रशिक्षण,और रिफ्रेश रहेंगे।उन्होंने कहा डायट में भी शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।उन्होंने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा की 2017 के पहले प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी थी ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा था कि पिछले पांच वर्षों में कोई शिक्षक भर्ती नही की गई है जबकि हमने पिछले पांच वर्षों में 1.6 लाख शिक्षक भर्ती किए जो सेवानिवृत हुए हैं उनके स्थान पर भी अतिरिक्त व्यवस्था की है उन्होंने कहा की नई शिक्षा आयोग का गठन करने जा रहे हैं ताकि इसमें कोई गैप न रह सके। मुख्यमंत्री के डीबीटी प्रोग्राम में बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री संदीप सिंह,उच्च शिक्षमंत्री के अलावा सचिव और आला अधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here