सोनभद्र/ब्यूरो मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय सोनभद्र की अध्यक्षता में मुख्य
चिकित्सा अधिकारी, सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अर्न्तगत जनपद स्तरीय वेक्टर वार्न डिजीज
कान्क्लेव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से हंस फाउण्डेशन की पूरी टीम डी०सी० एम्बेड
परियोजना, वोकार्ड फाउण्डेशन के प्रतिनिधि, पाथ से डा० सरीन, मणि हास्पिटल से डा० अशोक यादव व
मलेरिया विभाग के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा सही रिपोर्टिंग करने हेतु तथा रिपोर्ट न छिपाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में डा० अशोक यादव मणि हास्पिटल द्वारा मलेरिया रोग पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा
मलेरिया ट्रीटमेन्ट के बारे में उपस्थित लोगों को बताया गया।
वी०बी०डी० कन्सल्टेन्ट कुमार शुभम द्वारा डेंगू रोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा सोर्स रिडक्शन कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसी कम में डी०सी० एम्बेड परियोजना श्री शंशाक यादव द्वारा मलेरिया कार्यक्रम का प्रेजेन्टेशन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी श्री धर्मेन्द्र नारायण श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर वार्न डा० आर०जी० यादव द्वारा जनपद में वेक्टर वार्न रोगों की स्थिति तथा रोगों से बचाव हेतु जानकारी दी गयी। उक्त बैठक में समस्त अपर / उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त मलेरिया निरीक्षक, सहायक मलेरिया अधिकारी प्रतिनिधि पाथ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र।