बिना रजिस्ट्रेशन के जनपद भर में चल रहे हैं जिम सेन्टर

0
666
हिफजुर्रहमान

अवधनामा संवाददाता

जिम संचालक बेच रहे है नकली सप्लीमेंट जो सेहत के लिए हैं नुकसान दे।

हमीरपुर :आज की नई पीढ़ी अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद जागरुक है और यही वजह है कि उनका रुझान जिम की ओर बढ़ता जा रहा है। अपने फिटनेस के लिए लोग हर महीने हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, ऐसे में आए दिन जिम की मांग बढ़ती जा रही है। जिम के बिजनेस में सबसे अच्छी बात यह है कि एक बार निवेश करने के बाद कई सालों तक इससे अच्‍छी कमाई हो सकती है। लोग इन दिनों छोटी-छोटी जगहों पर जिम खोलकर पैसे कमा रहे हैं
सुरक्षा की वजह से जरूरी है पंजीकरण
जिम संचालकों के पंजीकरण ना कराने के कारण काफी हानि हो रही है। सुरक्षा इंतजाम ना होने के कारण आए दिन जिमों में हादसे होते हैं। सब सुरक्षा संबंधित चीजों पर ना ध्यान देने के कारण होता है। जिम में वेटलिफ्टिंग में सुरक्षा चूक और कई नकली सप्लीमेंट के कारण लोगों को नुकसान होता है। इन सब को देखते हुए प्रशासन ने पंजीकरण करना अनिवार्य कर दिया है।लेकिन जनपद में सैकड़ों जिम सेन्टर बिना पंजीकरण के चलाए जा रहें।
आपको बता दें कि जिम दो तरह के होते हैं पहला जिसमें वेट लिफ्टिंग और कार्डियो उपकरणों आदि की सुविधा होती है। इसमें बॉडी बनाने, वजन कम करने इत्‍यादी की ट्रेनिंग दी जाती है। दूसरा है फिटनेस सेंटर, इसमें योगा, एरोबिक्स, वजन घटाना, वजन बढ़ाना, मार्शल आर्ट, आसन इत्‍यादि सिखाएं जाते हैं। जिम चलाने के लिए प्रशिक्षित होना बहुत जरूरी है। जिम का रजिस्ट्रेशन स्माल स्केल इंडस्ट्री के तहत जिले के औद्योगिक विभाग व क्रीड़ा विभाग में कराना अनिवार्य होता इस के लिए प्रतिवर्ष पांच हजार रुपये फीस जमा होती है जिसका प्रति वर्ष नवीनीकरण भी होता है। जिला क्रीड़ाधिकारी ब्रजेश सोनी ने बताया कि जनपद में चल रहे जिम संचालकों को पंजीकरण करानें हेतु कई बार नोटिस भेजा जा चुका है परन्तु किसी ने अभी तक पंजीकरण नही कराया अत: जनपद में कोई भी जिम पंजीकृत नही है इस से सरकार को प्रतिवर्ष लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। साथ ही अधिक्तर जिम सेनटरों में वेट लौस (वजन कम करनें) के नाम से तरह-तरह के सप्लीमेंट भी बिना खाद्य सुरक्षा विभाग व औषधि विभाग की अनुमति से धडल्ले से बेचे जा रहे हैं जो लोगों के सहत पर दुष्प्रभाव डाल रहे है किसी की सेहत से खिलवाड़ करना अपराध की श्रेणी में आता इसलिए यह गम्भीर जांच का विषय है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here