अवधनामा संवाददाता
जन-जागरूकता वाहन को डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
ललितपुर। मुख्य सचिव परिवहन के आदेश अनुसार आमजनमान में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन मानस में जागरूकता लाये जाने हेतु सड़क सुरक्षा पखबाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिए गये है। जिसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित परिवहन विभाग, परिवहन निगम, पुलिस विभाग, समस्त निर्माण एजेसिया (नोडल लो.नि.वि.), शिक्षा विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग, चिकित्सा विभाग के सहयोग से जन जागरूकता अभियान संचालित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है एवं उपरोक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित विभागों की सहभागिता से जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में परिवहन कार्यालय प्रांगण में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ नपाध्यक्ष एवं भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें उपस्थित अतिथियों द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन मानस को सावधानी पूर्वक वाहन का संचालन किए जाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का पालन किए जाने पर बल दिया गया तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों से वाहन का संचालन नियमानुसार किए जाने की अपील की गयी। सम्भागीय निरीक्षक देवदत्त कुमार द्वारा वाहन संचालन के समय वाहनों की यांत्रिक स्थिति सुदृण रखने एवं यातायात नियमों के संबंध में विस्तृतरूप से अवगत कराया गया। एआरटीओ द्वारा यातायात नियमों का कढ़ाई से पालन किए जाने एवं इनके विरूद्ध किए जाने वाली चालानी कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन मानस को सजग रहने एवं यातायात नियमों के अनुसार वाहन का संचालन किए जाने की अपील करते हुए प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया तथा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उठाये गये जनहित हितैषी प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण एवं चिन्हित किए गये दुर्घटना वाहुल्य क्षेत्रों पर सुधारात्मक कार्य किए जाने के निर्देश दिए गये है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब, यातायात निरीक्षक, एन.आई.सी., बस / टैक्सी यूनियन के पदाधिकारीगणों द्वारा उपस्थित हो कर सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता संबंधी बिचार व्यक्त किए।