अमर शहीद भगवान सिंह के स्मारक द्वार का विधायक आलापुर ने किया उदघाटन

0
2934

अवधनामा संवाददाता

आलापुर (अम्बेडकरनगर) विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत राजेसुल्तानपुर (गोपाल बाग) से शहीद भगवान सिंह के गाँव पोखर भिट्टा जाने वाले मुख्य मार्ग पर पोखर भिट्टा निवासी राजपूताना राइफल्स सेना के सुबेदार रहे अमर शहीद स्व भगवान सिंह के याद में विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि से अमर शहीद भगवान सिंह स्मारक द्वार का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद आलापुर के लोकप्रिय विधायक त्रिभुवन दत्त ने फीता काटकर किया ।मालूम हो आज शहीद भगवान सिंह की प्रथम पुण्यतिथि शहीद द्वार का लोकार्पण कर विधायक ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक त्रिभुवन दत्त का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया तत्पश्चात विधायक त्रिभुवन दत्त शहीद भगवान सिंह के पैतृक गांव पोखर भिट्टा पहुंचकर शहीद भगवान सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पितकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस मौके पर सदस्य जिला पंचायत अजित कुमार यादव,अवरअभियंता अरुण कुमार मौर्य,सपा नेता श्रीराम मौर्य राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी बच्चूलाल सोनकर, कृष्ण कुमार पाण्डेय,भीम सिंह,बीके सिंह, अनिल कुमार, बांकेलाल गौतम, मायाराम, संजय गौतम गोविंद गौतम आदि लोगों के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here