देवघर जा रहे कांवर यात्रियों पर हमला, बस का तोड़े शीशे

0
204

अवधनामा संवाददाता

आक्रोशित कांवरियों ने राष्टीय राजमार्ग किया जाम, मौके पर पहुंची दो थाने की पुलिस

देवरिया से देवघर को बस से जा रहे थे 60 लोग, टड़वा मोड़ के पास हुई घटना

पिकअप सवार हमलावरों ने घटना को अंजाम देकर हुए फरार

तमकुहीराज, कुशीनगर। रविवार की शाम साढ़े छः बजे तमकुहीराज क्षेत्र के टड़वा मोड़ के पास पिकअप सवार हमलावरों ने कावरियों से भरी बस को रोककर चालक और यात्रियों से मारपीट किया और बस का शीशा भी तोड़ा। गुस्साए कावरियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर पुलिस को सूचना दिया और कार्यवाही की मांग पर अड़ गए।

जानकारी के अनुसार देवरिया से 60 कावरियों को लादकर एक बस देवघर जा रही थी जिसे एक पिकअप सवार अज्ञात लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग टड़वा मोड़ के सामने बस को रोक कर चालक को मारा पीटा और जब कावरियों ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट किये। इस पर भी जब जी नही भरा तो बस का शीशा भी तोड़ दिया। इस घटना के बाद बस में सवार कावरिया बस से नीचे उतरकर राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम कर कार्यवाही की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही तमकुही और तरयासुजान की पुलिस मौके पर पहुंचकर कावरियों को समझा तब जाम समाप्त करवाया। दूसरी तरफ यह भी खबर है कि उक्त बस कसया में उक्त पिकअप से टकराई थी जिससे पिकअप वाला पीछा करते तमकुहीराज में भी बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन जब बस नही रुकी तो पिकअप सवार लोगो ने फोनकर टड़वा मोड़ के पास स्थानीय लोगो को भी बुला लिया और उक्त घटना को अंजाम दिया।

इस संबंध में एडिशनल एसपी रितेश कुमार सिंह ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ तमकुहीराज थाने में पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here