वृक्षारोपण अभियान को जन आन्दोलन अभियान बनाये प्रभारी मंत्री

0
133

अवधनामा संवाददाता

वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभागाध्यक्ष निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कराये वृक्षारोपण-मा0 प्रभारी मंत्री जी
मेरा वृक्ष-मेरी संतान, मेरा पेड़-मेरा पूर्वज जैसे स्लोगन के माध्यम से आमजन को पौध रोपण हेतु किया जाये प्रेरित- मा0 प्रभारी मंत्री

सोनभद्र /ब्यूरो प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र जायसवाल प्रभारी राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार स्टाम्प तथा न्यायलय शुल्क (पंजीयन) जी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की बैठक की बैठक की, बैठक में मा0 प्रभारी मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृ़क्षारोपण महाभियान के अन्तर्गत पूरे प्रदेश मे ं35 करोड़ वृक्षा रोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें जनपद सोनभद्र में 1 करोड़ 23 लाख 93 हजार 779 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण महाभियान को जन आन्दोलन का रूप देते हुए लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने हेतु प्रेरित किया जाये, उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसी कार्ययोजना बनायी जाये कि हेलीकाप्टर के माध्यम से पहाड़ियों पर बीज बिखेरा जाये, जिससे कि पहाड़ियों पर नये-नये प्रकार के पौधे तैयार हो सके, उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाये कि हर व्यक्ति अनिवार्य रूप से ज्यादा से ज्यादा पौध रोपित करें और अपने पौधे का नामकरण करें, मेरा वृक्ष-मेरी संतान का नारा दें, मेरा पेड़, मेरा पूर्वज जैसे स्लोगन के माध्यम से आमजन को पौध रोपण हेतु प्रेरित किया जाये, उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने के बाद ट्री गार्ड की व्यवस्था करायी जाये, जिससे कि अधिक से अधिक पौधे सुरक्षित रहें, सभी विभाग पूरी तन्मयता के साथ इस वृक्षारोपण अभियान को सफल बनायेंगें, जिन विभाग को पौध रोपण हेतु जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, उसका वह ससमय अनुपालन सुनिश्चित करायेंगंें, खानापूर्ति की कार्यवाही कदापि नहीं करेंगें। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनपद में वृक्षारोपण अभियान को जन आन्दोलन अभियान बनाना है, उन्होंने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत उचित ऊचाई वाले स्वस्थ्य पौधों का ही रोपण किया जाये, समस्त विभाग शिक्षण संस्थान, ग्राम पंचायतों आदि को वन विभाग द्वारा इस अभियान के दौरान निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जायेंगें, उन्होंने कहा कि राज्य मार्ग के किनारे सर्विस लेन के बीच में हरित पट्टी की स्थापना की जाये, ग्राम पंचायतों के आय में वृद्धि के लिए ग्राम सभा की भूमि पर इमारती एवं फलदार प्रजातियों के पौधों को रोपित किया जाये, वृक्षा रोपण अभियान के अन्तर्गत पीपड़, पाकड़, बरगद, नीम, इमली, जामून, बेल, अर्जुन, सहिजन, आम, महुआ, आॅवला आदि की प्रजातियों सहित छायादार, फलदार औषधि एवं पर्यावरणीय महत्व के पौधों का रोपण प्राथमिकता पर किया जाये। बैठक के दौरान मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र, उप जिलाधिकारी सदर श्री निखित कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला स्तरीय अधिकारीगण,जनप्रतिनिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहेें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here