अवधनामा संवाददाता
अतर्रा में अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार
अतर्रा/बांदा। अधिवक्ताओं द्वारा उप जिलाधिकारी नमन मेहता द्वारा अधिवक्ताओं से सम्मानजनक कार्य व्यवहार ना करने के विरोध में प्रशासनिक कोर्ट के अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बहिष्कार के पहले दिन अधिवक्ताओं व उप जिलाधिकारी के बीच हड़ताल के बावजूद कोर्ट करने पर जमकर तकरार देखने को सामने मिली उप जिलाधिकारी ने जहां एक और अदालत में पुकारा करा कर फाइलों में आदेश करने में जुटे रहे वही अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक कोर्ट के सामने उप जिला अधिकारी के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। अदालत के अंदर नहीं दाखिल हुए अधिवक्ता। वादी प्रतिवादी ही फाइलों में सुनवाई के दौरान देते रहे जवाब।
सोमवार को अधिवक्ता संघ की आम सभा की बैठक को लेकर हड़ताल के दौरान उप जिलाधिकारी नमन मेहता द्वारा अधिवक्ताओं की हड़ताल को ना मानकर कोर्ट किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं ने आम सभा में उप जिलाधिकारी के प्रशासनिक कोर्ट के अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य के बहिष्कार का फैसला ले लिया मंगलवार को अधिवक्ताओं की न्यायिक कार्य के बहिष्कार के बावजूद उप जिलाधिकारी श्री मेहता ने कोर्ट का समय होने पर अधिवक्ताओं की हड़ताल को दरकिनार करते हुए कोर्ट में पुकार कराना शुरू कर दिया वह अधिकारी हुआ प्रतिवादी गण पुकार सुनकर अपनी-अपनी फाइलों में कोर्ट के समीप कार्रवाई को लेकर पहुंच गए उप जिलाधिकारी द्वारा कोर्ट किए जाने की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया और अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक कोर्ट के सामने आकर उप जिला अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में सांकेतिक धरना देकर घंटों उप जिला अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया इस दौरान अधिवक्ताओं ने कोर्ट के अंदर जाकर अधिकारियों से बाहर चलने की अपील की साथ ही हड़ताल पर उप जिलाधिकारी से कोर्ट ना करने की दलील दी लेकिन अधिवक्ताओं की धरना व नारेबाजी के बावजूद उप जिलाधिकारी घंटो अदालतों में फाइलों की सुनवाई व आदेश करने में जुटे रहे इधर अधिवक्ता धरने पर बैठे रहे धरने के दौरान अधिवक्ता संघ के महामंत्री नरेंद्र शुक्ला पूर्व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष अरविंद पांडे पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर कुशवाहा महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर पूर्व महासचिव मनोज द्विवेदी चंद्रपाल यादव सुशील गुप्ता विश्वनाथ अवस्थी मनीष गर्ग उमाशंकर त्रिपाठी पूर्व उपाध्यक्ष शिवमूर्ति मिश्रा विनय मिश्रा राम मोहन गुप्ता लखन मिश्रा राजेंद्र शुक्ला विनोद तिवारी धीरेंद्र सिंह अतुल दीक्षित भागीरथ पांडे अनपत सैनी राघवेंद्र गुप्ता रमेश चोरिया राजेंद्र यादव जितेंद्र तिवारी संतोष सिंह रामप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे हड़ताल के बावजूद उप जिलाधिकारी द्वारा कोर्ट किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं में मंगलवार को जमकर आक्रोश रहा अधिवक्ताओं ने आर पार की लड़ाई की बात कही।