भारत-मलेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंध होंगे और मजबूत

0
363

PM इब्राहिम से मुलाकात के बाद बोले राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय रक्षा व रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीके तलाशने के लिए मलेशिया की यात्रा पर हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी यात्रा के दौरान कुआलालंपुर में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर मलेशिया के पीएम के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कुआलालंपुर में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की। भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और रुचि की गहराई से सराहना करते हैं।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मलेशिया के विदेश मंत्री डॉ. जाम्ब्री अब्दुल कादिर के साथ बैठक की थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि भारत-मलेशिया रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मलेशिया की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। कुआलालंपुर पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए गए। राजनाथ सिंह के मलेशिया दौरे पर कई डिफेंस डील समेत कई अहम मुद्दों को मंजूरी भी मिल सकती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here