बेहता नाले में नहाने गए युवक की डूबने से इलाज के दौरान हुई मौत

0
729

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ काकोरी। काकोरी कोतवाली अंतर्गत टिकैतगंज गाँव के किनारे बेहता नाला में अपने पांच साथियों के साथ नहाने गया युवक नदी में डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब 3 घण्टे के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला गया। काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां काकोरी सीएससी के डॉक्टर अनिल कुमार मरीज हालत सीरियस देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। कस्बा के नई बस्ती निवासी मो0 जानू (28) कबाड़ एकत्रित कर बेचने का काम करता था। रविवार की शाम लगभग पांच बजे दोस्तो जो ठाकुरगंज निवासी समीर और मोहल्ला निवासी इमरान,सलमान एवं विशाल व एक अन्य साथी टिकैतगंज गांव के किनारे बेहता नाले में नहाने के लिए गया था। नदी में गहराई अधिक होने के कारण पानी मे डूब गया। साथियों ने नदी में डूबता देख भाग गए। जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से लगभग तीन घंटे बाद युवक को नदी से बाहर निकाला गया।मृतक के छोटे भाई के अनुसार मो0 यूसुफ ने बताया कि जानू अपने साथियों के साथ बेहता नाले के किनारे गांजा पीने के लिए आये थे। जानू गांजे और शराब का आदी था। यूसुफ ने आरोप लगाया कि साथियों ने नशे के बाद जानू को नदी में धकेल दिया। कार्यवाहक इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि परिजनों से कोई तहरीर नही मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here