अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी- हर किसी को सुंदर आशियाना का सपना होता है, कुछ लोग किसी तरह से आशियाना बना लेते हैं तो कुछ लोग मकान खड़ा करने में जिंदगी गुजार देते हैं। फिर भी सपना पूरा नहीं होता। ऐसे में गरीबों के सपनों को सरकार पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीणों के सपने को नया पंख लग रहा है।कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत के तहत खीरी जिले के 25864 लाभार्थियों को आवासों का चाबी वितरण एवं लाभार्थियो से संवाद कार्यक्रम हुआ, जिसमें लाभार्थियों की आंखों में खुशी के आंसू दिखे। कार्यक्रम का सफल संयोजन पीडी एसएन चौरसिया ने किया।कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी, एमएलसी अनूप गुप्ता, विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, अध्यक्ष जिपं प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 30 लाभार्थियों को चाबी प्रदान की। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के छह लाभार्थियों को क्यूआर कोड, दो लाभार्थियों को परिचय बोर्ड प्रदान किए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सभी लाभार्थियों से संवाद किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि प्रधानमंत्री इस बात के लिए दृढ़ संकल्पित हैं कि सभी आवासहीनों के सिर पर पक्की छत का साया हो जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ऐसे व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है, जो समाज के अंतिम पायदान पर खडे़ हैं। उन्होंने सरकार के 09 वर्ष के कामकाज गिनाए। सरकार ने कमजोर वर्ग में सकारात्मक परिवर्तन लाकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ उनकी सामान्य जरूरतों को पूरा करने के काम किया। केंद्र व प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। उन्होंने ना केवल सरकार की ओर से किए गए प्रयासों का जिक्र किया बल्कि सकारात्मक परिणाम भी गिनाएं।एमएलसी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि आज हर पात्र को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 70 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि यदि आप केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित हैं, तो टोल फ्री नंबर 9090902024 पर मिस कॉल देकर प्रधानमंत्री मोदी जी को आशीर्वाद एवं समर्थन दे। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने लाभार्थी परिवारो को सुन्दर और अच्छा आवास बनाने के लिए ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।