अवधनामा संवाददाता
पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई गुहार
बांदा। बिसंडा थाना क्षेत्र के हस्तम गांव में रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया है कि गांव में ही रहने वाले दंपति समेत चार लोगों ने उसका शौचालय तोड़ दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और लाठी फरसा लेकर हमला करने का प्रयास किया। पीड़िता ने एसपी से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
एसपी के दिए गए शिकायती पत्र में बिसंडा थाने के हस्त गांव निवासी सोनिया पत्नी सत्यनारायण ने एसपी के दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2018 में उसने शासन से 12 हजार रुपया मिला था, इससे उसने शौचालय का निर्माण करवाया था। उस समय किसी को कोई आपत्ति नहीं थी। पहली जुलाई को अजय पुत्र श्ज्ञिवराम, सोनू उर्फ आलोक पुत्र शिवराम, मालती पत्नी शिवराम और शिवराम पुत्र महावीर ने उसके शौचालय के तोड़ दिया। पीड़िता ने मना किया तो सभी लोग लामबंद होकर कुल्हाड़ी और फरसा लेकर आए और उसके बच्चों को मारने के लिए दौड़े। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। बताया कि थाने में सूचना दी गई। अगले दिन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को छोड़कर सड़क किनारे खड़ा करके पीड़िता की फोटो खींची गई। पीड़िता ने घटनास्थल की फोटो खींचन को कहा तो कुछ सुनाई नहीं हुई और वहां से चले गए। पुलिस के जाने के बाद आलोक, अजय, मालती व शिवराम मिलकर निर्माण कार्य करा रहे हैं और कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने जान से मारने की धमकी दी। इससे पीड़िता अपने व बच्चों के साथ अभी तक घर नहीं गई है और आगे की जानकारी पीड़िता को नहीं है। मांग की है कि उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।