अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने सुना प्रधानमंत्री का उद्बोधन
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वितरित की गई चाभियाँ
हमीरपुर : हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य की ओर मजबूत कदम- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा 4.51 लाख लाभार्थियों को 5442 करोड़ की लागत से निर्मित आवासों का गृह प्रवेश /चाबी वितरण कार्यक्रम एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी में किया गया जिसका सजीव प्रसारण हमीरपुर मुख्यालय के कुछेछा स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में देखा गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन कार्यक्रमों को सुना गया ।
इस मौके पर जनपद स्तर पर भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जनपद स्तर पर आयोजित चाभी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती जयंती राजपूत , विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी, विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति , जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी वितरित की । ज्ञात हो कि जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कुल 7829 लाभार्थी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 8930 लाभार्थी इसमे शामिल हैं।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक राठ, विधायक हमीरपुर ,जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण, भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अपने-अपने विचार साझा किए गए।
इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए साधना दीक्षित, एडीएम रमेश चंद्र, डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम, उपायुक्त मनरेगा व उपायुक्त स्वतः रोजगार ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,पीएम स्वनिधि योजना के सैकड़ों लाभार्थी मौजूद रहे।