करंट की चपेट में आकर दो की मौत

0
102

अवधनामा संवाददाता

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बबेरू/बांदा। पंखा बनाते समय करंट की चपेट में आ जाने से युवक चिपक गया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एक अन्य घटना में घरेलू बिजली के तार ऊपर गिर जाने से करंट की चपेट में आकर युवक चिपक गया। उसकी भी जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मंठा गांव निवासी अरविंद (28) पुत्र मतोला बुधवार की शाम अपनी भाभी गौरी के घर का पंखा ठीक कर रहा था। इसी बीच अचानक करंट की चपेट में आ जाने से अरविंद चिपक गया। गौरी ने देखा तो आनन-फानन उसे करंट से मुक्त कराया। तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की चचेरी भाभी गीतांजलि ने बताया कि अरविंद सूरत में रहकर मजदूरी करता था। वह दो माह पहले ही घर आया था। उसकी शादी फरवरी 2022 में हुई थी। उसकी अभी मई माह में एक बच्ची हुई है।
दूसरी घटना में गिरवां थाना क्षेत्र के स्योढ़ा गांव निवासी देवी अवस्थी (50) पुत्र शिवबालक अवस्थी गुरुवार की शाम घर में बैठा था। तभी घरेलू तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों ने देखा तो आनन-फानन उसे करंट से मुक्त कराकर जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, वहां उपचार होने से पहले ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here