राजकीय शिक्षक संघ की प्रान्तीय वर्चुअल बैठक संपन्न

0
250

अवधनामा संवाददाता’

ललितपुर। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (मूल संघ) की प्रान्तीय वर्चुअल बैठक प्रान्तीय अध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता एवं प्रान्तीय संरक्षक .एस.शुक्ल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन प्रान्तीय महामन्त्री केदारनाथ तिवारी ने किया। बैठक के प्रारम्भ में प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बैठक के पूर्व निर्धारित एजेण्डा पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। बैठक को वाराणसी मण्डल से डा.विजय भारती सिंह, लखनऊ मण्डल से अवधेश कुमार (मूल संघ के ट्विटर संचालक) और अपर्णा पाण्डेय, मुरादाबाद मण्डल से वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा.अरविन्द कुमार गौतम, चित्रकूट धाम मण्डल से अभिलाष कुशवाहा एवं अनिल कुमार मदारी जी, अयोध्या मण्डल से विभा पाण्डेय, कानपुर मण्डल से मण्डलीय मन्त्री दीपक शुक्ल, मेरठ मण्डल से रानिल बड़तोगी, संजीव बालियान, सहारनपुर मण्डल से डा. रणवीर सिंह, विन्ध्याचल मण्डल से जनपद- सोनभद्र के जिला मन्त्री अमर सिंह और मीरजापुर से आनन्द दुबे, देवीपाटन मण्डल से बलरामपुर के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी आदि ने सम्बोधित किया एवं शिक्षकों की समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा प्रयागराज मण्डल से मण्डलीय मन्त्री डा.ललित मोहन द्विवेदी, मण्डलीय संयुक्त मन्त्री कुसुम मौर्य एवं डा.सुनील कुमार यादव, झांसी मण्डल से जलील खान, डा.हेमन्त तिवारी, सहारनपुर मण्डल से साक्षी चौधरी, अयोध्या मण्डल से नवीन त्रिपाठी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक में बीस सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग उठायी गयी। विशिष्ट अतिथि तथा मूल संघ के प्रान्तीय संगठन प्रमुख जी.एस. शुक्ल, प्रान्तीय अध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय एवं प्रान्तीय महामन्त्री केदारनाथ तिवारी ने सभी शिक्षक साथियों को तन-मन-धन से जुड़ कर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। बैठक के अन्त में कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने सभी शिक्षक साथियों से संगठन को मजबूत करने का अनुरोध करते हुए प्रान्तीय वर्चुअल बैठक में सम्मिलित होने वाले समस्त शिक्षक साथियों एवं बैठक आयोजन में सहयोगी डा.हेमन्त तिवारी का आभार व्यक्त किया। साथ ही समय कम होने के कारण कई पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अपने विचार रखने का अवसर नहीं मिल पाने पर खेद व्यक्त किया। इस प्रकार से यह प्रान्तीय वर्चुअल बैठक सफलतापूर्वक सम्पूर्ण हुई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here