अवधनामा संवाददाता
अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने किया योगाभ्यास
बांदा। नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 में आयोजित होने वाले सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आज रिजर्व पुलिस लाइन बांदा में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 6.00 बजे सामूहिक रूप से मुख्य अतिथि विधायक सदर बांदा प्रकाश द्विवेदी, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आर0पी0सिंह, विपिन कुमार मिश्र पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा, श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल जिलाधिकारी बांदा एवं अभिनन्दन पुलिस अधीक्षक बांदा तथा वेद प्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व योग वन्दना कर किया गया। डा. निरेन्द्र बहादुर सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, बांदा द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों को बैज से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, बांदा / चित्रकूट डा. निरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम शासन द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकाल के अनुसार “हर घर योग“ पर मुख्य योग प्रशिक्षक रमेश राजपूत एवं आयुर्वेद विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा योगिक क्रियाओं का प्रदर्शन कर किया गया, जिसमे प्रातः 6.00 बजे से 8.00 बजे तक वहाँ पर उपस्थित जनमानस को योगाभ्यास कराकर योग एवं दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता एवं लाभ से परिचित कराया गया। उक्त कार्यक्रम मे 600 के आसपास लोगों ने योगाभ्यास का लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन डा. अर्चना भारती चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र बडोखर बांदा एवं डा० इन्द्रवीर सिंह द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, संजय सिंह जिलाध्यक्ष, भाजपा बांदा, श्रीमती वन्दना गुप्ता जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, धनजय करवरिया जिला मंत्री / जिला कार्यक्रम संयोजक अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस बांदा तथा आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल बांदा, पुलिस उपमहानिरीक्षक बांदा, जिलाधिकारी बांदा, पुलिस अधीक्षक बांदा, मुख्य विकास अधिकारी, बांदा जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के अलावा जिले के अन्य अधिकारी गण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद के ऐतिहासिक व सामरिक महत्व के स्थलो, पार्कों, प्रत्येक तहसील परिसर, ब्लाक परिसर, ग्राम पंचायतों, नगर पालिका, महाविद्यालयों एवं स्कूलो, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, योग वेलनेस सेण्टर, आयुष ग्राम छिबांब आयुर्वेदिक चिकित्सालय, यूनानी चिकित्सालय, होम्योपैथी चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी आदि में भव्य रूप में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक, सदर बांदा प्रकाश द्विवेदी द्वारा जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि शरीर को स्वस्थ रखने हेतु योग को अपने जीवन में उतारना है और प्रत्येक व्यक्ति को योग अवश्य करना चाहिये। योग व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास को बल प्रदान करता है। कार्यक्रम के अन्त में वेदप्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी बांदा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों, उपस्थित महानुभावों एवं जनमानस तथा सभी अधिकारी / कर्मचारी गण को धन्यवाद ज्ञापित कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।