सप्ताह में एक दिन लगेगी संचारी रोग की क्लास

0
810

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

प्राइमरी व माध्यमिक विद्यालयों संग स्वास्थ्य विभाग की बैठक

स्कूली बच्चों को संचारी रोगों के प्रति किया जाएगा जागरूक

 

हमीरपुर :एक जुलाई से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जनपद के परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की एक दिवसीय बैठक हुई। इस बैठक में अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि बच्चों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सप्ताह में एक दिन 45 मिनट की क्लास लगाई जाएगी, जिसमें संचारी रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने उपस्थित शिक्षकों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में वेक्टर और जल जनित रोगों के प्रसार का खतरा रहता है। जागरूकता से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। बच्चों के माध्यम से घर-घर अभियान के बारे में जानकारी पहुंचेगी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी जागरूक करने की अपील की। बच्चों को खुले में शौच के नुकसान और किसी भी तरह का बुखार खतरनाक हो सकता है, के बारे में जागरूक करना है। बुखार के कारणों की जानकारी देनी है। क्या करें और क्या न करें के बारे में भी बताना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा ने बताया कि शासन की मंशा है कि अभियान के दौरान सप्ताह में एक दिन संचारी रोगों की 45 मिनट की क्लास चलाई जाए ताकि बच्चों को अच्छी तरीके से इन रोगों और उससे बचाव के बारे में जानकारी दी जा सके। साथ निबंध, भाषण, वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिताएं कराई जाएं और विजेता को पुरस्कृत किया जाए। प्रतिदिन प्रार्थना सभा में भी जानकारी दी जाए। बैठक में यूनीसेफ के डीएमसी सरफराज सहित प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here