अवधनामा संवाददाता
वक्ताओं ने कहा संवैधानिक मंशा के अनुरूप समाज में समता व बंधुत्व कायम करना है,शोभनाथ बौद्ध मोस्ट प्रमुख व डा. विनोद कुमार निषाद मोस्ट ब्लाक संयोजक बने।
सुलतानपुर। विकास खण्ड लम्भुआ क्षेत्रान्तर्गत डॉ. अम्बेडकर पार्क जफरापुर में शिक्षा जागरूकता, मोस्ट बहुजन जोड़ो, शोषितों की समस्याओं का संज्ञान व समाधान आदि का ब्लाक स्तरीय सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम के आयोजक डा. विनोद कुमार निषाद व संरक्षक सुबई निषाद व खद्दर निषाद रहे। कार्यक्रम के सह आयोजक राकेश निषाद के पिता जी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से शोभनाथ बौद्ध को मोस्ट प्रमुख व डा. विनोद कुमार निषाद को मोस्ट संयोजक लम्भुआ नियुक्त किया गया तथा सचिन, प्रदीप कुमार, दिलीप निषाद, शनि गौतम, नंदलाल गौतम, विजय कुमार, गोविंद कुमार, पंकज कुमार, अवशान, अरविंद गौतम, रूपेश कुमार, बृजेश निषाद, विकास निषाद, शैलेश निषाद, छट्ठू प्रसाद निषाद, बाबूराम निषाद, राजाराम निषाद ने मोस्ट रक्षक दल में पंजीकरण कराया।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ”गुरुजी” ने कहा कि सामाजिक असमानता ही राजनीतिक व आर्थिक असमानता की जननी है, समाज में समता व पिछड़ों को सामाजिक न्याय दिलाने तथा इस उद्देश्य से समाज को जोड़ने में कितनी भी बाधाएं आएं हम उससे विचलित होने वाले नहीं हैं, संवैधानिक मंशा के अनुरूप समाज में समता व बंधुत्व कायम कराना मोस्ट का लक्ष्य है।
विशिष्ट अतिथि प्रधान राजेश निषाद ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा यंत्र है जो हमारे जीवन की सभी चुनौतियों और खुशियों के बारे में हमारे सभी संदेहों और डर को मिटाने में मदद करती है।
प्रबंधक प्रभाकर अनिल ने कहा कि शिक्षा मानवीय शील का श्रृंगार है यह जानकर भी कोई व्यक्ति अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजता तो समझना चाहिए कि या तो वह मजबूर है या नासमझ! हमें दोनों परिस्थितियों में ऐसे व्यक्तियों का सहयोग करना होगा।
मोस्ट जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव ने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य पिछड़ों में शिक्षा के प्रति जागरुकता व राजनीतिक समझ पैदा करना है।
उक्त अवसर पर एडवोकेट प्रमोद कुमार निषाद, मोस्ट आईटी दिलीप निषाद, जयप्रकाश निषाद, छंगू निषाद, जगदीश निषाद, राम गुलाब, संदीप, विजय कुमार, शिवम, पवनेश राव, छब्बे लाल, राम कुमार, सुनील कुमार, सांवरी देवी, शारदा देवी, गुलैचा, शिवकुमारी देवी, सामला देवी, पराना, पूनम, ऊषा, सरोजा, मनोज कुमार निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।