अवधनामा संवाददाता
परिवार के साथ कर्नलगंज कस्बे में शरण लेकर बिता रहे जीवन।
कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चंगेरिया निवासी मोहम्मद हुसैन, हबीब अहमद, पीर मोहम्मद, पीर अली व नूर मोहम्मद ने संयुक्त रूप से संपूर्ण समाधान दिवस तहसील कर्नलगंज में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि गाटा संख्या 882, 905, 907 मि०, 908 स्थित ग्राम चंगेरिया में पांचो भाई मिलकर 1/3 के हिस्सेदार हैं। मगर गांव के कुछ लोग पांचो भाइयों के हिस्से की भूमि व मकान आदि को जबरन कब्जा कर लिए हैं। जिससे पांचो भाई अपने परिवार के साथ कस्बा कर्नलगंज में शरण लेकर जीवन बिता रहे हैं। आरोप है कि खेत व घर पर पहुँचते ही तीनों लोग अपने अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचकर जानलेवा हमला करने का प्रयास करने लगते हैं। पीड़ितों ने भूमि व मकान आदि को कब्जा मुक्त कराते हुये दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि संबंधित विभाग को जांच करके कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि प्रकरण उनके जानकारी में नही है,लेकिन यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।