भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए तरसे वार्डवासी, जिम्मेदारों के बयान विरोधाभासी आवाम में नाराजगी

0
426

अवधनामा संवाददाता

देवा बाराबंकी। भीषण गर्मी और तपती दोपहरी के बीच हजारों की आबादी को बूंद भर पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। इसका कारण पानी का अभाव नही बल्कि नगर पंचायत का कुप्रबंधन है। हुज्जाजी पूर्वी वार्ड के बाशिंदे एक एक बूंद पानी के लिए लम्बी दौड़ लगा रहे, क्षेत्रीय सभासद के अनुसार टंकी की सफाई के लिए दो दिन जलापूर्ति रोकी गई। वही चेयरमैन का कहना है कि मोटर जलने से दिक्कत हुई नई मोटर लगने के बाद पानी सबको मिल रहा है। अब सवाल यह कि गर्मी से पहले सुचारू जलापूर्ति की तैयारी क्यों नही की गई, दूसरी बात यह कि वैकल्पिक अवस्था मे टैंकर के इंतजाम क्यो नही किये गए।
आपको बता दें कि नगर पंचायत देवा में हाल ही में नए चेयरमैन का चुनाव हुआ है। खास बात यह कि जनाब हारून वारसी इससे पहले भी इस पद पर रह चुके हैं। उनके तजुर्बे को देखते हुए वार्डवासियों को किसी दिक्कत का सामना नही करना चाहिए लेकिन इस बार मामला ठीक उल्टा है। कुप्रबन्धन नगर पंचायत की पहचान बन गई है, अव्यवस्था इस कदर यहां के प्रशासन पर हावी रही हैं और काम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति से काम चलाया गया कि नगरवासी सुविधाओं को तरसते रह गए दिक्कतों से जूझते रहे उनकी सुनवाई किसी ने नही की। नतीजा यह है कि नगरवासी आज भी पहले की तरह बेपरवाह पंचायत प्रशासन के अधीन रहने को विवश हैं। हुआ यह कि नगर पंचायत के वार्ड हुज्जाजी पूर्वी के रहने वाले बीते दो दिनों से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। पीने के पानी के लिए वह सभी इधर उधर भटकने को विवश हो गए। नलों के चक्कर लगते रहे पर एक बूंद पानी नही टपका। कोई सच बताने आगे नही आया कि इस संकट की असल वजह क्या है। वार्डवासी बिना पानी पिये नगर पंचायत प्रशासन को कोसते रहे। इतनी भीषण गर्मी में बिना पानी के लोग किस तरह रह रहे होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। वार्डवासी आएशा, सबा परवीन, इंसा, उम्मुल खैर, अहमद रजा, उम्मे सुलेम, अकबर अली ने पंचायत प्रशासन को कोसते हुए कहा कि इतनी अधिक गर्मी में एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। यह घोर लापरवाही है।

इस बारे में क्षेत्रीय सभासद तरन्नुम जहाँ के प्रतिनिधि शानू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समय पानी की टँकी की सफाई कराई जा रही है। दो दिन जलापूर्ति बाधित रहने का ऐलान वार्ड में करा दिया गया था। वो यह नही बता सके कि जलापूर्ति बाधित होने की दशा में क्या कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

इस बारे में चेयरमैन नगर पंचायत हारून वारसी से जानकारी प्राप्त की गई तो उनका बयान बिल्कुल अलग रहा। बताया कि एक मोटर जल गई थी इस वजह से जलापूर्ति में बाधा आई। मोटर नई लग गई है अब पानी की कोई समस्या नही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here