जनपद में बीस जून को 8176980 पौधे रोपे जायेंगे : जिलाधिकारी

0
308

अवधनामा संवाददाता

जलवायु मौसम के अनुसार ही पौधों का चयन किये जाने के निर्देश
पौधारोपण के बाद संरक्षण भी सुनिश्चित कराने के निर्देश

ललितपुर। कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में 20 जून को 8176980 पौधे रोपे जायेंगे, पौधारोपण हेतु जलवायु मौसम के अनुसार ही पौधों का चयन किया जाए, साथ ही पौधारोपण के बाद संरक्षण भी सुनिश्चित कराएं, स्थलवार वृक्षारोपण एक्शन प्लान, गढ्डा खुदाई कार्य, वृक्षारोपण हेतु पौध की व्यवस्था, नर्सरी चिन्हांकन, जनपद की स्वयंसेवी संस्थाओं से सम्पर्क कर वृक्षारोपण में अधिकतम जनसहभागिता, पौधशालाओं से रोपण स्थल तक पौधों को पहुंचाना, प्रत्येक रोपण स्थल पर स्मार्टफोन से फोटोग्राफी की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गए। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त विभागों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र स्थल चयन एवं गड्डा खुदान हेतु निर्देश दिए गए। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी उ.प्र. नियंत्रण बोर्ड (पर्यावरण विभाग) को निर्देश दिए कि बजाज पॉवर प्लांट एवं जनपद में संचालित अन्य औद्योगिक इकाईयों के द्वारा स्थल चयन कर गड्डे खुदान की तैयारी शीघ्र पूर्ण कर ली जाए। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह द्वारा शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में अन्य विभागों के लिए निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्य के बारे में समस्त विभागों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में 20 जून 2023 को वन विभाग द्वारा 3572100 एवं अन्य विभागों द्वारा 4604880 सहित कुल 8176980 पौधारोपण किया जाना है। बैठक में उद्योग विभाग द्वारा भूमि की कमी के बारे में अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि जनपद में उद्योग इकाईयों में खाली पड़ी भूमि का चयन कर पौधारोपण किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि खंडहर पड़े भवनों एवं सीएससी कार्यालय में पौधरोपण किया जाए, विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि पॉवर स्टेशन में खली पड़ी भूमि पर पौध रोपण किया जाए एवं ऐसी प्रजाति जिसका छत्र ज्यादा नहीं फैले, का चयन किया जाए। उद्योग विभाग को निर्देशित किया गया कि वह डेडिकेटेड औद्योगिक क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि पर पौधरोपण किया जाए। उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि वह पर्याप्त संख्या में फलदार पौधे उगाये ताकि वृक्षारोपण के समय फलदार प्रजाति का चयन किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि किसान सम्मान निधि से सम्मानित कृषकों के द्वारा भी वृक्षारोपण किया जाए, महरौनी-नाराहट मार्ग पर खाली पड़ी भूमि का चयन भी इस वर्ष वृक्षारोपण हेतु किया जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि वह नदियों एवं बाँध के किनारे से वृक्षारोपण हेतु बांस की प्रजातियों एवं झाडिय़ों का चयन करें जिससे मृदाक्षरण को रोका जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि टेटा-जमालपुर मार्ग पर सहजाद बाँध के समीप स्थित पठारी क्षेत्र एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत भूमि पर भी वृक्षारोपण किया जाए, वृक्षारोपण हेतु जनप्रतिनिधियों का सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र विशेष के लिए अनुकूलित पौधों का ही चयन किया जाए, जिससे जीवित प्रतिशतता शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप रहे एवं समस्त विभाग स्थल चयन एवं गड्डा खुदान की सूचना तत्काल प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग को प्रेषित करें ताकि सूचना को पीएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। उन्होंने कहा कि कि पिछले वर्ष किये गए वृक्षारोपण की जीवितता का नियमित अनुश्रवण किया जाए एवं पंजीकृत किसानों को शासन के निर्देशानुसार 10 पौधे रोपण हेतु आवंटित किये जाए। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय, एडीएम एफआर गुलशन कुमार, एडीएम नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी, डीडी एजी संतोष कुमार सविता, क्षेत्रीय अधिकारी उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झाँसी, डीपीआरओ नवीन कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग सलमान खान एवं जनपद स्तर के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here