उत्कृष्ट कार्यों के लिए पैरोकार को पुलिस कप्तान ने किया सम्मानित

0
156

अवधनामा संवाददाता

पथरा बाजार थाने पर तैनात पैरोकार दिवाकर भारती न्यायालय से निर्गत नोटिस सम्मन और वारंट को शत प्रतिशत तमिला कराने में रहे अव्वल

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। थाना पथरा बाजार में बतौर पैरोकार के रूप में तैनात दिवाकर को पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दिवाकर भारती को यह सम्मान उनके न्यायालय द्वारा निर्गत संबंध नोटिस वारंट संबंधी कार्यों को सही ढंग से निर्वाहन करने के लिए दिया गया है। पुलिस कप्तान ने एसपी ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पथरा बाजार थाने के पैरोंकार दिवाकर को न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, नोटिस और वारंट के माध्यम से तलब गवाहों को उपस्थित कराने हेतु निर्गत प्रसासेस का तमिल यानी निर्वाहन अथक परिश्रम, पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ करते हुए मई महीना में तलब 94 गवाहों में से 68 गवाहों(72 प्रतिशत) की उपस्थिति कराई गई जो सराहनीय है। पुलिस कप्तान ने दिवाकर को सम्मानित करने के दौरान उसके उत्कृष्ट कार्यों और समर्पण की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here