शिकायतों का निस्तारण गांव में दोनों पक्षों के सामने बिना भेदभाव एवं निष्पक्ष करायेंः-डीएम

0
3549

अवधनामा संवाददाता

गांव वालों को प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत करायें:- एम0पी0 सिंह
अपराध की रोकथाम के लिए रात्रि गस्त बढ़ायें:-एसपी

हरदोई- आज थाना कछौना में आहूत थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित कानूनगो, लेखपाल एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि भूमि विवाद तथा अवैध कब्जों की शिकायतों का निस्तारण टीम बनाकर गांव में जाकर दोनों पक्षों के सामने बिना भेदभाव एवं निष्पक्ष करायें और जांच में दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति के विरूद्व तत्काल कड़ी कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने कहा इसके साथ ही कानूनगो, लेखपाल एवं बीट सिपाही नियमित अपने क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करें और गांव के गरीबों को सताने, उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने अपराधियों पर कड़ी नजर रखें और गांव के सभी पात्र लोगों को आवास, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, शौचालय आदि योजनाओं से लाभान्वित कराये तथा प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करायें। थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कानूनगो तथा लेखपालों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण निर्धारित समयसीमा में करें और शिकायत निस्तारण की जानकारी आवेदनकर्ता को अवश्य उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए रात्रि गस्त बढ़ायें और प्र्रत्येक दिन बीट सिपाहियों एवं चौकीदारों के माध्यम से क्षेत्र के अपराधी, अराजक एवं आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी लें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here