नेमवि में एग्रोनॉमी, हार्टिकल्चर विशयों में मिली मान्यता

0
3581

अवधनामा संवाददाता

मान्यता प्राप्त होने पर हर्श व्यक्त किया

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय प्रबंध तंत्र के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक संस्कृत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में महाविद्यालय मंत्री/प्रबंधक प्रदीप चौबे ने अवगत कराया कि प्रबंध समिति की बैठक 20 जुलाई 2022 में निर्णय के अनुसार महाविद्यालय द्वारा कृषि संकाय में एम.एस-सी. कृषि एग्रोनॉमी, एम.एस-सी. कृषि हार्टिकल्चर, कला संकाय में एम.ए. अंग्रेजी, एम.ए. राजनीति विज्ञान विषयों में मान्यता हेतु आवेदन किया गया था। उ.प्र. शासन एवं विश्वविद्यालय के निरीक्षण मण्डल द्वारा निरीक्षणोपरांत महाविद्यालय को एम.एस-सी. कृषि एग्रोनॉमी, एम.एस-सी. कृषि हार्टिकल्चर, कला संकाय में एम.ए. अंग्रेजी, एम.ए. राजनीति विज्ञान विषयों में मान्यता प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक इन विषयों की मान्यता न होने से जनपद सहित आसपास के जनपदों के छात्र/छात्रायें इन विषयों के स्नातकोत्तर अध्ययन हेतु परेशान होते थे। इन विषयों की मान्यता प्राप्त होने से महाविद्यालय में अब हिन्दी साहित्य, मनोविज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान तथा कृषि संकाय में कृषि रसायन विज्ञान, एग्रोनॉमी, हार्टिकल्चर 09 विषयों में स्नातकोत्तर अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रबंध समिति जनपद में उच्च शिक्षा के विकास हेतु लगतार प्रयास कर रही है। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शरद खैरा ने कहा कि जनपद के छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की शिक्षा प्राप्त कराने हेतु महाविद्यालय प्रबंध समिति लगातार प्रयत्नशील है। प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विलास पटैरिया ने कहा कि नेहरू महाविद्यालय ललितपुर का उद्देश्य जनपद के युवाओं को गुणवत्तापरक, संस्कारयुक्त एवं रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराना है। प्रबंध समिति के उप प्रबंधक हरदयाल सिंह लोधी एडवोकेट ने उपरोक्त विषयों की मान्यता मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए जनपद ललितपुर के इसे बड़ी उपलब्धि बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राकेश नारायण द्विवेदी ने बताया कि नेहरू महाविद्यालय वर्तमान में बुंदेलखण्ड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। महाविद्यालय का प्रयास है कि शीघ्र ही जिन पाठ्यक्रमों में शिक्षा अभी जनपद में उपलब्ध नहीं है, भविष्य में उन पाठ्यक्रमों की मान्यता हेतु प्रयास किया जायेगा। प्रोफेसर ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि ललितपुर जनपद में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का अभाव है। बी.एड. बी.फार्मा. डी.फार्मा, नर्सिंग, बी.लिब, एम.लिब जैसे पाठ्यक्रमों की छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यकता है, शीघ्र ही इन विषयों की मान्यता हेतु प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर डा. शैलेन्द्र सिंह चौहान, डा.राजीव निरंजन, विवेक पाराशर, फहीम बख्श, हरीप्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here