राष्ट्र के निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण : सदर विधायक

0
244

अवधनामा संवाददाता

पं.रूद्रनारायण त्रिवेणी शर्मा मेमोरियल इण्टर कॉलेज खड़ोवरा में हुआ आयोजन
मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर किया गया सम्मानित

ललितपुर। शहर के निकटवर्ती ग्राम खड़ोवरा में सुसंस्कारित शिक्षा उपलब्ध कराने वाले पं.रूद्रनारायण त्रिवेणी शर्मा मेमोरियल इण्टर कॉलेज में बुधवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुये उन्हें राष्ट्र सेवा की ओर उन्मुख होने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा मंचासीन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सन सोर्स एनर्जी प्रा.लि. के एम.डी. डा.राजेन्द्र विश्नोई, एम.डी.सिक्योरिटी अभिनव नैय्यर एडमिन हैड, प्रसिद्ध कथा वाचक देवी श्वेताम्बरा विन्द्रावन मंचासीन रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने व आगंतुकों का आभार प्रबंधक सुनील शर्मा वरिष्ठ पत्रकार ने व्यक्त किया।
मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में माँ सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्जवलित करते हुये मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बेहतर अवसर मुहैया कराने के लिए वह विद्यालय प्रबंधन को साधुवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को कम अर्थ से अधिक शिक्षा मुहैया कराने का काम पं.रूद्रनारायण त्रिवेदी शर्मा मेमोरियल इण्टर कॉलेज द्वारा बखूबी किया जा रहा है। वहीं विशिष्ट अतिथियों ने भी संबोधित करते हुये सभी विद्यार्थियों को अच्छे तरीके से शिक्षा ग्रहण कर समाज में एक जिम्मेवार नागरिक बनने का आह्वान किया। आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुये विद्यालय के प्रबंधक सुनील शर्मा वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि शिक्षा की अलख ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के बच्चों तक पहुंचाने का उनका यह उद्देश्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही राष्ट्र के वैभव संपन्न होने का रास्ता मुखर होता है। इस दौरान ऊर्जा से राहुल जैन, रामवीर सिंह, जगन्नाथ जना, आदर्श अवस्थी, प्रधानाचार्य आशीष दीक्षित, कु.मनीक्षा पुरोहित, राहुल पटैरिया, रामजू यादव, वरिष्ठ पत्रकार अमित लखेरा के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here